SBI Platinum Deposits: एसबीआई ने शुरू की सुपरहिट डिपॉजिट स्कीम, जानें इस नई योजना की ब्याज दर और फीचर्स
Advertisement

SBI Platinum Deposits: एसबीआई ने शुरू की सुपरहिट डिपॉजिट स्कीम, जानें इस नई योजना की ब्याज दर और फीचर्स

एसबीआई (SBI) एसबीआई प्लेटिनम डिपॉजिट (SBI Platinum Deposits) एक स्पेशल डिपॉजिट स्कीम है, जो लिमिटेड पीरियड के लिए उपलब्ध है और यह 14 सितंबर को समाप्त होगी.

SBI Platinum Deposits: एसबीआई ने शुरू की सुपरहिट डिपॉजिट स्कीम, जानें इस नई योजना की ब्याज दर और फीचर्स

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए स्कीम पेश किया है. बैंक ने स्पेशल डिपॉजिट स्कीम (Special Deposit Scheme) शुरू किया है. एसबीआई (SBI) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, एसबीआई प्लेटिनम डिपॉजिट (SBI Platinum Deposits) एक स्पेशल डिपॉजिट स्कीम है, जो लिमिटेड पीरियड के लिए उपलब्ध है.  यह 14 सितंबर को समाप्त होगी. एसबीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

  1. SBI ने शुरू की स्पेशल डिपॉजिट स्कीम
  2. बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी 
  3. स्पेशल डिपॉजिट्स स्कीम की खासियतें

बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी 

एसबीआई ने कहा कि प्लेटिनम डिपॉजिट्स (Platinum Deposits) के साथ भारत की आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाने का समय आ गया है. एसबीआई के साथ टर्म डिपॉजिट्स (Term Deposits) और स्पेशल टर्म डिपॉजिट्स (Special Term Deposits) बेनिफिट्स का लाभ उठाएं. ऑफर 14 सितंबर 2021 तक वैलिड है.

ये भी पढ़ें- अब LPG सिलेंडर की डिलिवरी मिलेगी मनचाहे समय पर! लेकिन देना होगा इतने रुपये तक चार्ज, बुकिंग से पहले जानिए नियम

स्पेशल डिपॉजिट्स स्कीम की खासियतें

1. इस स्कीम के तहत ग्राहक 75 दिन, 525 दिन और 2250 दिनों के लिए पैसा फिक्स्ड करा सकता है.
2. इसके साथ ही NRE और NRO टर्म डिपॉजिट्स सहित डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपॉजिट्स (2 करोड़ रुपए से कम) इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.
3. इसके तहत नए और रिन्युअल डिपॉजिट्स भी किया जा सकता है.
4. इसके अलावा केवल टर्म डिपॉजिट और स्पेशल टर्म डिपॉजिट प्रोडक्ट है.
5. NRE डिपॉजिट्स केवल 525 और 2250 दिनों के लिए है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news