Trending Photos
नई दिल्ली: स्टेट बैंक (State Bank of India) ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. सार्वजनिक क्षेत्र का देश के सबसे बड़े बैंक SBI अपने ग्राहकों के लिए सुविधाए (SBI Doorstep Banking) लॉन्च करते रहता है. इसी क्रम में बैंक ने ग्राहकों के लिए एक सुविधा डोरस्टेप बैंकिग (SBI Doorstep Banking Services) की शुरुआत की है. इसके तहत आपको कैश निकालने से लेकर पे ऑर्डर्स, नया चेकबुक संबधित कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी.
SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा है कि आपका बैंक अब आपके दरवाजे पर है. Doorstep banking के लिए आज ही रजिस्टर करें. अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://bank.sbi/dsb पर क्लिक कर सकते हैं.
आपका बैंक अब आपके दरवाजे पर। Doorstep banking के लिए आज ही रजिस्टर करे।
अधिक जानकारी के लिए: https://t.co/m4Od9LFR3G
टोल-फ्री नं। 1800 1037 188 या 1800 1213 721#DoorstepBanking #DSB #Banking #StayAtHome #SBIAapkeSaath pic.twitter.com/dPxU3V9CPh— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 18, 2021
ये भी पढ़ें- Jan Dhan खाताधारकों के लिए खुशखबरी! सरकार जल्द कर सकती है बड़ी घोषणा, ऐसे उठाएं लाभ
1. डोरस्टेप बैंकिग के लिए आपको होम ब्रांच में रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
2. कॉन्टैक्ट सेंटर पर सुविधा पूरी होने तक होम ब्रांच में ही इसके लिए आवेदन करें.
3. पैसे जमा करने और निकालने दोनों की अधिकतम सीमा 20 हजार रुपये रोजाना है.
4. सभी Non-financial transactions के लिए सर्विस चार्ज 60 रुपये+जीएसटी जबकि financial transactions के लिए ये 100 रुपये+जीएसटी है.
5. पैसा निकालने के लिए चेक के साथ Withdrawal Form के साथ ही पासबुक की भी जरूरत होगी.
बैंक की ये खास सुविधा ज्वाइंट अकाउंट, माइनर अकाउंट, जो नॉन-पर्सनल अकाउंट, वहीं जिन कस्टमर्स का रजिस्टर्ड एड्रेस होम ब्रांच के 5 किलोमीटर के रेडियस में है उन्हें नहीं दी जाएंगी. डोरस्टेप बैंकिग में फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल सर्विस के लिए 75 रुपये+जीएसटी चार्ज लगेगा.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! बढ़ सकती है Retirement की उम्र और Pension की राशि, सरकार ने बनाई योजना
डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस का रजिस्ट्रेशन मोबाइल एप्लीकेशन, वेबसाइट या कॉल सेंटर जरिये कर सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800111103 पर वर्किंग डेज में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच कॉल की जा सकती है. SBI डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए ग्राहक https://bank.sbi/dsb पर विजिट कर सकते हैं.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV