SBI ने ग्राहकों को दिया शानदार तोहफा, खाताधारकों पर लगने वाले कई चार्जेज हुए खत्म
Advertisement
trendingNow1730145

SBI ने ग्राहकों को दिया शानदार तोहफा, खाताधारकों पर लगने वाले कई चार्जेज हुए खत्म

State Bank of India ने अब ग्राहकों से वसूले जाने वाले चार्जेज को खत्म करने का फैसला लिया है. अब बैंक की कई सेवाओं के लिए खाताधारकों से पैसा नहीं वसूला जाएगा.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने खाताधारकों के लिए एक शानदार खबर दी है. बैंक ने अब ग्राहकों से वसूले जाने वाले चार्जेज को खत्म करने का फैसला लिया है. अब बैंक की कई सेवाओं के लिए खाताधारकों से पैसा नहीं वसूला जाएगा.

  1. SBI खाताधारकों के लिए खुशखबरी
  2. नहीं लगेंगे चार्जेज
  3. यहां जानें कौन सी सेवाएं हुई फ्री

SMS अलर्ट और न्यूनतम बैलेंस चार्जेज पूरी तरह खत्म
एसबीआई ने हाल ही में ट्वीटर के जरिए ऐलान किया है कि अब खाताधारकों से SMS अलर्ट और न्यूनतम बैलेंस (Minimum Balance) चार्जेज नहीं वसूलेगा. बैंक ने कहा है कि अनावश्यक ऐप्स से छुटकारा पाने के लिए आज ही #YONOSBI डाउनलोड करें.

 

नहीं देना होगा चार्ज
ट्वीट के अनुसार, अब से कस्टमर्स को SMS अलर्ट और मिनिमम बैलेंस न रखने पर शुल्क नहीं देना होगा. ग्राहक के खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैकिंग सर्विस मैसेज के लिए लगने वाले चार्ज को बैंक ने अब खत्म कर दिया है. अब ग्राहक को इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा.

मिनिमम बैलेंस नहीं रहने पर लगता था चार्ज
पहले SBI में खाता रखने वाले ग्राहकों को 3 हजार रुपये मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) के रूप में मेंटेन रखना होता था. पहले जो भी ग्राहक खाते में 3 हजार रुपये नहीं रखता था उस पर चार्ज लगता था. अगर यह 50 फीसदी से कम (1,500 रुपये) हो जाता है तो उसे शुल्क के रूप में 10 रुपये और जीएसटी देना पड़ता था. अगर आपके खाते में बैलेंस 75 फीसदी से कम हो जाता है तो आपको शुल्क के रूप में 15 रुपये और जीएसटी देना पड़ता था. 

ये भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के बीच मिलेगी खुशखबरी! सस्ती हो सकती है रसोई गैस और CNG

कितना लगता था ट्रांजैक्शन अलर्ट चार्ज
बैंक द्वारा हर किसी के खाते से ट्रांजैक्शन की जानकारियां देने का मतलब होता है कि ग्राहक को पता चल सके कि उनके खाते से क्या लेनदेन चल रहा है. बैंक SMS के जरिए ये जानकारी ग्राहक तक पहुंचता है. इसके लिए SBI ग्राहकों से हर तिमाही के लिए 12 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज करता है. नए फैसले के बाद ग्राहकों को ये सेवा मुफ्त दी जाएगी.

Trending news