SEBI New Rules: सेबी ने IPO के नियम में किया बड़ा बदलाव, अब ये लोग नहीं कर सकेंगे निवेश
Advertisement
trendingNow11204361

SEBI New Rules: सेबी ने IPO के नियम में किया बड़ा बदलाव, अब ये लोग नहीं कर सकेंगे निवेश

SEBI New Rules: अगर आप भी आईपीओ में निवेश करते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें. सेबी ने अब आईपीओ में निवेश के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. इसके बाद अब कुछ खास लोग ही आईपीओ में निवेश कर सकते हैं. आइये जानते हैं डिटेल्स.

SEBI New Rules: सेबी ने IPO के नियम में किया बड़ा बदलाव, अब ये लोग नहीं कर सकेंगे निवेश

SEBI New Rules: अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं या आईपीओ में पैसे लगाने वाले हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें. दरअसल, बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने आईपीओ में बोली लगाने के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. नए नियम के तहत अब कुछ खास लोग ही आईपीओ में निवेश कर पाएंगे. आइये जानते हैं सेबी के नए नियम के बारे में.

सेबी के नए नियम के अनुसार, अब वही निवेशक पब्लिक इश्यू यानी आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे, जो वास्तव में कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं. दरअसल, सेबी को ये पता चला था कि कुछ संस्थागत और अमीर निवेशक (HNI) आईपीओ के सब्सक्रिप्शन बढ़ाने के लिए उसमें बोली लगा रहे हैं. उनका मुख्य उद्देश्य निवेश करना नहीं बल्कि सबस्क्रिप्शन बढ़ाना होता है. ऐसे में, सेबी को ये सख्त कदम उठाना पड़ा है.

सेबी ने जारी किया सर्कुलर

सेबी के इस नए नियम से सब्सक्रिप्शन डेटा बढ़ाने के लिए बोली लगाने पर रोक लग जाएगी. आपको बता दें कि नए नियम 1 सितंबर, 2022 से लागू होंगे. सेबी ने सोमवार को इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर के अनुसार,  आईपीओ के आवेदन को तभी आगे बढ़ाया जाएगा जब उसके लिए जरूरी फंड निवेशकों के बैंक खाते में मौजूद रहेगा. सेबी के मुताबिक, 'स्टॉक एक्सचेंज अपने इलेक्ट्रॉनिक बुक बिल्डिंग प्लेटफॉर्म पर एएसबीए (ASBA) आवेदन को तभी स्वीकार करेंगे, जब उसके साथ मनी ब्लॉक होने का कन्फर्मेशन होगा.'

ये भी पढ़ें- Ration Card Rule: शादीशुदा हैं तो राशन कार्ड में जल्दी कर लें ये जरूरी अपडेट, वरना होगा बड़ा नुकसान

सभी निवेशकों के लिए लगू होगा नियम 

सेबी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, नए नियम में किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी, ये नया नियम सभी तरह के निवेशकों पर लागू होगा. 1 सितंबर, 2022 से बाजार में आने वाले सभी आईपीओ को इस नियम का पालन करना अनिवार्य होगा. दरअसल, अभी तक सभी श्रेणी के निवेशकों के फंड को एएसबीए आधार पर ब्लॉक किया जाता है. सेबी ने आईपीओ में बोली लगाने के लिए खुदरा, पात्र-संस्थागत खरीदार (QIB), गैर-संस्थागत निवेशक (NII) जैसी श्रेणी बनाई है. 

दरअसल, सेबी ऐसी जानकारी मिली थी कि हाल के कुछ आईपीओ में आवेदन बीएस इसलिए रद्द करने पड़े, क्योंकि निवेशकों के खाते में पर्याप्त पैसे नहीं थे.

Trending news