Trending Photos
नई दिल्ली: Sovereign Gold Bonds Scheme: अगर आप पिछले हफ्ते खत्म हुई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को सब्सक्राइब नहीं कर पाए थे, तो कोई बात नहीं, आज आपके पास फिर से मौका है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 के दूसरे ट्रांच के लिए सब्सक्रिप्शन आज से खुल गया है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक आप स्कीम में 24 मई से लेकर 28 मई, 2021 तक निवेश कर सकते हैं. शुक्रवार को वित्त मंत्रालय ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से विचार विमर्श के बाद एक बयान जारी किया, जिसमें गोल्ड बॉन्ड के इश्यू प्राइस का ऐलान किया गया. RBI के मुताबिक दूसरे ट्रांच के लिए गोल्ड बॉन्ड स्कीम का इश्यू प्राइस 48,42 प्रति 1 ग्राम रखा गया है. यानी 10 ग्राम के लिए आपको 48,420 रुपये खर्च करने होंगे.
ये भी पढ़ें- Income Tax Saving: इन 5 तरीकों से पत्नी कर सकती है इनकम टैक्स बचाने में मदद, मिलेगा डबल फायदा!
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक अगर निवेशक गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ऑनलाइन माध्यम से निवेश करते हैं तो उन्हें प्रति ग्राम 50 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. यानी 10 ग्राम पर 500 रुपये की छूट मिलेगी, ऐसे में ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन पर निवेशक को इश्यू प्राइस 48,420-500= 47920 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा. MCX पर सोना वायदा फिलहाल 48400-48500 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच ही ट्रेड कर रहा है. यानी गोल्ड बॉन्ड में निवेश पर आपको करीब 580 रुपये प्रति 10 ग्राम का फायदा हो सकता है.
आपको बता दें कि स्कीम की पहली सीरीज 17 से 21 मई के बीच आई थी, इस सीरीज के लिए बॉन्ड 25 मई को जारी किये जाएंगे. इसके बाद आज यानी 24 मई से 28 मई तक दूसरी सीरीज के लिए सब्सक्रिप्शन खुला है, इस अवधि के लिए 1 जून को गोल्ड बॉन्ड इश्यू किए जाएंगे. फिर 31 मई से 4 जून तक तीसरी सीरीज आएगी, इसके लिए गोल्ड बॉन्ड 8 जून को जारी होंगे. 12 जुलाई से 16 जुलाई तक तौथी सीरीज का सब्सक्रिप्शन खुलेगा, इसके लिए बॉन्ड जारी होने की तारीख 20 जुलाई है. 9 अगस्त से 13 अगस्त तक पांचवीं सीरीज खुलेगी, जिसके लिए बॉन्ड 17 अगस्त को जारी होंगे. 30 अगस्त से 3 सितंबर तक छठी सीरीज खुली रहेगी, इसके लिए 7 सितंबर को गोल्ड बॉन्ड इश्यू होंगे
अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आप इसकी खरीदारी मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे NSE, BSE से कर सकते हैं. स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL), डाकघरों से खरीद सकते हैं. लेकिन याद रहे कि स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों से इसकी बिक्री नहीं होगी.
सॉवरेन गोल्ड बांड (Sovereign Gold Bond Scheme) की अवधि 8 सालों की होगी, इसमें पांच साल बाद अगले ब्याज भुगतान की तारीख पर बॉन्ड से निवेश निकालने का भी विकल्प होगा. इसमें आप 1 ग्राम सोने की खरीदारी से शुरुआत कर सकते हैं. कोई भी व्यक्ति (Individual) और हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) अधिकतम 4 किलोग्राम मूल्य तक का बॉन्ड खरीद सकता है जबकि ट्रस्ट और समान संस्थाएं के लिए खरीद की अधिकतम सीमा 20 किग्रा है. बॉन्ड खरीदने के लिए KYC का होना जरूरी है.
सॉवरेन गोल्ड बांड पर सालाना 2.5 परसेंट की दर से ब्याज मिलता है, जो हर 6 महीने में आपके अकाउंट में डाल दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- Bank of Baroda: 1 जून से बदल जाएंगे Cheque Payment को लेकर नियम, कस्टमर्स को हो सकती है परेशानी
LIVE TV