Share Market Closing: बाजार में आई भयंकर बिकवाली, लगातार गिर रहा मार्केट, 18200 के नीचे आई निफ्टी
Advertisement

Share Market Closing: बाजार में आई भयंकर बिकवाली, लगातार गिर रहा मार्केट, 18200 के नीचे आई निफ्टी

Share Market: सेंसेक्स ने पिछली क्लोजिंग 61932.47 के स्तर पर दी थी. इसके बाद आज सेंसेक्स ने 61340.10 के स्तर तक अपना लो बनाया. वहीं आखिर में 371.83 अंक (0.60%) की गिरावट के साथ सेंसेक्स 61560.64 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी का पिछला बंद 18286.50 का स्तर रहा.

Share Market Closing: बाजार में आई भयंकर बिकवाली, लगातार गिर रहा मार्केट, 18200 के नीचे आई निफ्टी

Share Market Update: भारतीय शेयर में पिछले कुछ दिनों से गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है. वहीं आज फिर से सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर से धड़ाम हो गए. आज सेंसेक्स में जहां 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली तो वहीं निफ्टी में 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी गई है. हालांकि आखिर के कुछ घंटों में बाजार में हल्की रिकवरी जरूर देखने को मिली लेकिन फिर भी बाजार लाल निशान में ही बंद हुए.

सेंसेक्स और निफ्टी
सेंसेक्स ने पिछली क्लोजिंग 61932.47 के स्तर पर दी थी. इसके बाद आज सेंसेक्स ने 61340.10 के स्तर तक अपना लो बनाया. वहीं आखिर में 371.83 अंक (0.60%) की गिरावट के साथ सेंसेक्स 61560.64 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी का पिछला बंद 18286.50 का स्तर रहा. आज निफ्टी ने 18115.35 का लो बनाया और आखिर में निफ्टी 104.75 अंक (0.57%) गिरकर 18181.75 के स्तर पर बंद हुई.

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
बेंचमार्क इंडेक्स एनएसई निफ्टी 50 और बीएसई सेंसेक्स आज दबाव में रहे और अंत में लाल रंग में बंद हुए. इसके साथ ही आज बाजार में निफ्टी के टॉप गेनर्स में Hero Motocorp, ITC, IndusInd Bank, UPL, Bharti AIrtel रहे. वहीं टॉप लूजर्स में Kotak Bank, Apollo Hospital, SBI Life, TCS और HCL Tech शामिल रहे.

विदेशी बाजार
वहीं कमजोर वैश्विक भावनाओं के जवाब में, घरेलू निवेशक सतर्क बने रहे क्योंकि अमेरिकी बाजार मंदी की चिंताओं से जूझ रहा है, जो हाल के आर्थिक आंकड़ों के कारण मंदी का संकेत दे रहा है. अप्रैल के लिए अमेरिकी खुदरा बिक्री के आंकड़े मांग में कमी को दर्शाते हैं और चल रही ऋण सीमा वार्ता ने बाजार की भावना को और प्रभावित किया है. जिसके कारण बाजार में गिरावट देखने को मिली है.

जरूर पढ़ें:                                                                  

सिर्फ रजिस्ट्री कराने से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये एक गलतफहमी अभी कर लें दूर NSE ने न‍िवेशकों को चेताया, यहां न‍िवेश करने वाले हो जाएंगे 'कंगाल'; आज ही न‍िकाल लें पैसा

Trending news