पूरे दिन सुस्ती के बाद बाजार एकदम सपाट बंद, इन शेयरों में आज जमकर हुई खरीदारी
Advertisement

पूरे दिन सुस्ती के बाद बाजार एकदम सपाट बंद, इन शेयरों में आज जमकर हुई खरीदारी

पूरे दिन एक छोटे से दायरे में कारोबार करने के बाद बाजार सुस्ती के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स 39,000 के लेवल के नीचे फिसलकर बंद हुआ है. सेंसेक्स 95 अंक गिरकर 38991 पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी की क्लोजिंग बिल्कुल फ्लैट रही है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: पूरे दिन एक छोटे से दायरे में कारोबार करने के बाद भारतीय शेयर बाजार (indian share markets) सुस्ती के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स (sensex) 39,000 के लेवल के नीचे फिसलकर बंद हुआ है. सेंसेक्स 95 अंक गिरकर 38991 पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी (Nifty) की क्लोजिंग बिल्कुल फ्लैट रही है. बैंक निफ्टी की आज फिर जमकर पिटाई हुई, ये 299 अंक टूटकर बंद हुआ है. 

  1. शेयर बाजार सुस्ती के साथ बंद
  2. बैंकिंग शेयरों की आज जमकर पिटाई
  3. ऑटो, फार्मा, IT शेयरों में रही तेजी 

सेक्टोरल इंडेक्स (Sectoral indices) की बात करें तो ऑटो, FMCG, IT और फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है, जबकि जबकि बैंक, मेटल और रियल्टी शेयरों में सुस्ती देखी गई है. आज निफ्टी के 27 शेयरों में तेजी रही जबकि बाकी 23 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हुआ, सेंसेक्स के 17 शेयरों में गिरावट रही है, जबकि बाकी 13 शेयर चढ़कर बंद हुए हैं. 

निफ्टी में चढ़ने वाले 
भारती इंफ्राटेल, ग्रासिम, टाइटन, UPL, विप्रो, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, आयशर मोटर्स, मारुति, अडानी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, डॉ. रेड्डीज, TCS, इंफोसिस

निफ्टी में गिरने वाले
ICICI बैंक, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, हिंडाल्को, पावर ग्रिड, ONGC, SBI, ब्रिटानिया, इंडसइंड बैंक, NTPC, HDFC 

ऑटो शेयरों में तेजी 
आयशर मोटर्स, मारुति, अशोक लेलैंड, बॉश इंडिया, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, मदरसनसूमी, M&M

IT शेयरों में खरीदारी 
एम्फैसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा, TCS, माइंडट्री, इंफोसिस, HCL टेक

तेल गैस शेयरों में गिरावट 
BPCL, IOC, पेट्रोनेट, रिलायंस, ONGC

बैंक शेयरों की पिटाई 
ICICI बैंक, RBL बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, SBI, बंधन बैंक, इंडसइंड बैंक, PNB, फेडरल बैंक

ये भी पढ़ें: SBI फिर लाया अपने कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट स्कीम, देखिए इसके फायदे और नुकसान

VIDEO

Trending news