Black Monday of Share Market: अमेरिका में हाहाकार से भारतीय शेयर बाजार में कत्लेआम, सेंसेक्स 2400 अंक तक लुढ़का
Advertisement
trendingNow12368593

Black Monday of Share Market: अमेरिका में हाहाकार से भारतीय शेयर बाजार में कत्लेआम, सेंसेक्स 2400 अंक तक लुढ़का

Sensex Biggest Fall: अमेरिका में मंदी की आहट और इजरायल और ईरान के बीच महायुद्ध का असर आज बाजार पर दिखा है. इन ग्लोबल संकेतों से बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा और दो दिन की छुट्टी के बाद खुलते ही बाजार धड़ाम हो गया. 

Share market

Share Market:  ग्लोबल मार्केट से कोहराम के चलते शेयर बाजार में भूचाल आया हुआ है. सेंसेक्स में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई की गई है. प्रीओपनिंग में सेंसेक्स 4000 अंकों तक लुढ़क गया तो वहीं बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 2393 अंक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. अमेरिका में मंदी की आहट और इजरायल और ईरान के बीच महायुद्ध का असर आज बाजार पर दिखा है. इन ग्लोबल संकेतों से बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा और दो दिन की छुट्टी के बाद खुलते ही बाजार धड़ाम हो गया. सेंसेक्स में इस साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स खुलने के साथ ही 2393 अंक गिरकर 78588 अंकों पर फिसल गया. वहीं निफ्टी में 414 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह लुढ़कर 24302 पर पहुंच गया. 

शेयर बाजार के लिए ब्लैक मंडे

9.05 बजे प्री ओपनिंग में सेंसेक्स ने करीब 4100 अंकों तक गिर गया था. जबकि निफ्टी में 600 अंक की गिरावट देखी गई. इस दौरान जेएसडब्लू स्टील, टाटा मोटर्स में 100 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. टेक महिंद्रा 7 फीसदी तक गिर गया इंफोसिस , अडानी के शेयरों में 6 फीसदी तक की गिरावट आई। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स  1427 अंकों की गिरावट के साथ 79562.55 अंक पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान बैंक निफ्टी में 764 अंकों का नुकसान, 50586 पर खुला था.  स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 480 अंक नीचे था. रियल्टी सेक्टर में करीब 4% की गिरावट आई थी. PSU बैंक इंडेक्स भी 3% गिरा था.

दो को छोड़ सब लाल

सोमवार को सबसे बड़ी गिरावट के दौरान निफ्टी 50 पैक में लेवल दो स्टॉक एशियन पेंट्स और ओपोलो हॉस्पिटल्स ही सिर्फ हरे निशान के साथ खुले, इसके अलावा सभी स्टॉक में बड़ी गैप डाउन ओपनिंग हुई. शुरुआती कारोबार में ऑटॉ सेक्टर पर बड़ा दबाव दिखा, मारुति सुज़ुकी, टाटा मोटर्स में बुरी तरह की गिरावट दिखी, हिंडाल्को, टाटा स्टील, टाइटन कंपनी निफ्टी 50 के अन्य टॉप लूज़र्स में शामिल हैं. जानकारों का कहना है कि इस पूरे हफ्ते बाजार का फोकस ग्लोबल चुनौतियों पर है, जिसका असर बाजार पर दिखा है.   

Trending news