RIL Market Cap: रिलायंस के लिए बुरी खबर, टाटा को हुआ सबसे ज्यादा फायदा, हफ्तेभर में ऐसा क्या हुआ?
Advertisement
trendingNow12138911

RIL Market Cap: रिलायंस के लिए बुरी खबर, टाटा को हुआ सबसे ज्यादा फायदा, हफ्तेभर में ऐसा क्या हुआ?

Sensex Market Cap Update: शेयर मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव के बीच में सेंसेक्स की 10 में से 7 कंपनियों को अच्छा मुनाफा हुआ है. 7 कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 65,302.5 करोड़ रुपये बढ़ा है. 

RIL Market Cap: रिलायंस के लिए बुरी खबर, टाटा को हुआ सबसे ज्यादा फायदा, हफ्तेभर में ऐसा क्या हुआ?

Sensex Market Cap: शेयर मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव के बीच में सेंसेक्स की 10 में से 7 कंपनियों को अच्छा मुनाफा हुआ है. 7 कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 65,302.5 करोड़ रुपये बढ़ा है. इस दौरान सबसे ज्यादा फायदे में TCS और ICICI Bank रहा है. BSE और NSE की तरफ से शनिवार को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव में एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन शुरू किया था. 

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 663.35 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 165.7 अंक या 0.74 प्रतिशत चढ़ गया. 

RIL और LIC को हुआ नुकसान

टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में टीसीएस, HDFC Bank, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी बैंक का मार्केट कैप बढ़ गया. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बाजार हैसियत में गिरावट आई.

किस कंपनी को कितना हुआ फायदा?

सप्ताह के दौरान टीसीएस का मार्केट कैप 19,881.39 करोड़ रुपये बढ़कर 14,85,912.36 करोड़ रुपये हो गया. ICICI Bank ने सप्ताह के दौरान 15,672.82 करोड़ रुपये जोड़े और उसका एमकैप 7,60,481.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. SBI की बाजार हैसियत 12,182.1 करोड़ रुपये बढ़कर 6,89,917.13 करोड़ रुपये और HDFC Bank की 7,178.03 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 10,86,464.53 करोड़ रुपये हो गई.

हिंदुस्तान यूनिलीवर का वैल्युएशन 5,051.63 करोड़ रुपये बढ़कर 5,67,626.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारती एयरटेल के एमकैप में 4,525.14 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 6,38,721.77 करोड़ रुपये रहा. ITC की बाजार हैसियत 811.39 करोड़ रुपये बढ़कर 5,14,451.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. 

किस कंपनी का गिरा मार्केट कैप?

इस रुख के उलट LIC का मार्केट कैप 19,892.12 करोड़ रुपये घटकर 6,54,763.76 करोड़ रुपये रह गया. इन्फोसिस का एमकैप 9,048.17 करोड़ रुपये घटकर 6,86,997.15 करोड़ रुपये पर आ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 3,720.44 करोड़ रुपये घटकर 20,16,750.44 करोड़ रुपये रह गई.

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा. 

Trending news