Trending Photos
Share Market Record High: मार्च सीरीज की शानदार शुरुआत हुई है. पहले ही दिन सेंसेक्स से रिकॉर्ड तोड़ दिया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने आज रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. 1 मार्च को सेंसेक्स 1318 अंकों की तेजी के साथ 73,819.21 अंकों की रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 22,353.30 के हाई पर बंद हुआ. बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल सेक्टर में दर्ज की गई. गुरुवार को जीडीपी के शानदार नतीजों का असर बाजार पर दिखा. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही जीडीपी ग्रोथ 8.4 प्रतिशत रही है.वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी ग्रोथ 7.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है. इस ग्रोथ से निवेशकों को भरोसा बढ़ा और शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.
शेयर बाजार में क्यों आई तेजी
GDP के आंकड़ों से झूमा बाजार: शेयर बाजार में तेजी की सबसे बड़ी वजह उम्मीद से बेहतर जीडीपी के आंकड़े रहे हैं. जीडीपी आंकड़ों से बाजार गदगद रहा. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 8.4 फीसदी पर पहुंचा. गुरुवार को जारी जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ों ने शेयर बाजार को बूस्ट कर दिया. देश में कंस्ट्रक्शन और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में भी लगभग डबल डिजिट ग्रोथ ने निवेशकों के भरोसे को मजबूत कर दिया.
अमेरिका से आई गुड न्यूज: अमेरिका में महंगाई दरों में गिरावट का असर: वैश्विक संकेतों में सुधार का असर भी शेयर बाजार पर दिखा. अमेरिका की महंगाई दरों में गिरावट और वॉल स्ट्रीट स्टॉक मार्केट के ग्रीन जोन में बंद होने का पॉजिटिव असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला.
ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद: अमेरिका में महंगाई के जारी आंकड़े किए गए हैं, जो संकेत दे रहे हैं कि महंगाई अब कंट्रोल में आ रही है. महंगाई के आंकड़ों में गिरावट ने जून में होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बैठकों में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद को भी जगा दिया है. जिसका फायदा भी भारतीय शेयर बाजार को मिला.
विदेशी निवेशकों का बढ़ रहा भरोसा: विदेशी निवेशकों के लिवाली का फायदा भी शेयर बाजार को मिला है. पिछले सत्र के कारोबार में विदेशी निवेशकों ने 3568 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे, जबकि बिकवाली 230 करोड़ रुपए की रही.