रूस-यूक्रेन विवाद से Share Market धड़ाम, पर इन शेयर ने आज भी द‍िया फायदा
Advertisement

रूस-यूक्रेन विवाद से Share Market धड़ाम, पर इन शेयर ने आज भी द‍िया फायदा

Share Market Update : रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ने से शेयर बाजार में लगातार पांचवें सत्र में ग‍िरावट का रुख रहा. मंगलवार सुबह ग‍िरावट के साथ खुला सेंसेक्‍स एक समय 1300 अंक तक ग‍िर गया था.

रूस-यूक्रेन विवाद से Share Market धड़ाम, पर इन शेयर ने आज भी द‍िया फायदा

नई द‍िल्‍ली : Share Market Update : रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ने से शेयर बाजार में लगातार पांचवें सत्र में ग‍िरावट का रुख रहा. मंगलवार सुबह ग‍िरावट के साथ खुला सेंसेक्‍स एक समय 1300 अंक तक ग‍िर गया था. हालांक‍ि बाद में यह संभला जरूर लेक‍िन लाल न‍िशान के साथ ही बंद हुआ.

बिकवाली से नीचे आया बाजार

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी द‍िन सेंसेक्स 383 अंक लुढ़ककर 57,300 अंक के स्तर पर बंद हुआ. रूस-यूक्रेन संकट के बीच दुन‍ियाभर के बाजार में भारी बिकवाली का असर घरेलू बाजार पर पड़ा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 114.45 अंक की गिरावट के साथ 17,092.20 अंक पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें : LIC के आईपीओ पर बड़ा अपडेट, पॉल‍िसी नहीं लेने वाले भी छूट के हकदार, जानें कैसे?

30 में से 20 शेयर नुकसान में रहे

सेंसेक्स के 30 शेयर में से 20 नुकसान में रहे. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, 'रूसी समर्थन वाले विद्रोहियों के दो क्षेत्रों को मान्यता देने से रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ा है. कच्चे तेल और सोने के दाम में तेजी आ रही है.' शेयर बाजार में लगातार ग‍िरावट के बीच कुछ शेयर ने अच्‍छा र‍िटर्न द‍िया है. आइए जानते हैं उनके बारे में...

निफ्टी के इन शेयर ने कराई कमाई

- मंगलवार को मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 853.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) का शेयर 177 रुपये की तेजी के साथ 16,189.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- आयशर मोटर्स का स्‍टॉक बाजार में 5 द‍िन से चल रही ग‍िरावट के बावजूद 27 रुपये की तेजी के साथ 2,725.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- ओएनजीसी का शेयर 2 रुपये की तेजी के साथ 164.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
- ह‍िंडालको का शेयर 4 रुपये की तेजी के साथ 516.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news