Stock Market Update 6 August: मंगलवार को सेंसेक्स प्री ओपनिंग में ही हरे निशान पर रहा. बाजार खुलते ही सेंसेक्स, निफ्टी दोनों में बंपर तेजी आई. सेंसेक्स 1000 अंक तक उछल गया. वहीं बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी ने 24350 के स्तर को पार कर लिया.
Trending Photos
Share Market Latest Update: सोमवार का दिन कल शेयर बाजार के लिए ब्लैक मंडे साबित हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट के चलते निवेशकों ने करीब 17 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए. सेंसेक्स कल प्री ओपनिंग में 4100 अंक गिरा थो सेंसेक्स 2222.55 अंक यानी 2.74 प्रतिशत लुढ़क कर एक महीने से अधिक के निचले स्तर 78,759.40 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 662.10 अंक यानी 2.68 प्रतिशत का गोता लगाकर 24,055.60 अंक पर बंद हुआ. इस गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने मंगलवार को जबरदस्त वापसी की. बाजार आप 1000 अंकों की बढ़त के साथ खुला.
मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी
मंगलवार को सेंसेक्स प्री ओपनिंग में ही हरे निशान पर रहा. बाजार खुलते ही सेंसेक्स, निफ्टी दोनों में बंपर तेजी आई. सेंसेक्स 1000 अंक तक उछल गया. वहीं बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी ने 24350 के स्तर को पार कर लिया. जबकि सेंसेक्स खुलते ही 1000 अंकों के उछाल के साथ 79776 के स्तर पर पहुंच गया. मंगलवार, 6 अगस्त को सेंसेक्स के सभी 30 स्टॉक्स हरे निशान के साथ खुले. टाटा मोटर्स,नेस्ले के शेयरों में 3.71 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
क्यों आई तेजी
मंगलवार को पावर और मेटल शेयरों में तगड़ी उछाल आई थी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनिटरिंग कमेटी की बैठकें आड से शुरू हुई है. इस बैठक को लेकर निवेशकों में पॉजिटिव सेंटीमेंट बना गया. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों की बात करें तो जापान और दक्षिण कोरिया के बाजारों में उछाल आई, जिसने भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक संकेत दिए. वहीं अमेरिकी वायदा बाजार भी हरे निशान में थे. इन सबका असर आज भारतीय शेयर बाजार पर दिखा.