शेयर बाजार में दिख रहा लाल रंग का निशान, सेंसेक्स 1,832 अंक की गिरावट के साथ खुला
Advertisement

शेयर बाजार में दिख रहा लाल रंग का निशान, सेंसेक्स 1,832 अंक की गिरावट के साथ खुला

दोनों ही इंडेक्स गिरावट के साथ लाल रंग के निशान में ट्रेड कर रहे हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के दहशत के बीच गुरुवार को शेयर बाजार लाल रंग के निशान के साथ खुले हैं. सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty 50) दोनों ही इंडेक्स गिरावट के साथ लाल रंग के निशान में ट्रेड कर रहे हैं. 2016 के बाद पहली बार निफ्टी ने 8000 का स्तर तोड़ा है.. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 1,832 अंकों की गिरावट के साथ 27,037 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 552 अंक गिरकर 8,320 पर खुला है. बुधवार को सेंसेक्स में 1700 से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी. ग्लोबल मार्केट में मचे कोहराम, डाओ जोन्स में फिर लोअर सर्किट, यूरोपियन बाजारों का बुरा हाल बाजार को और नीचे धकेल रहे हैं.

  1. गिरावट के साथ लाल रंग के निशान में हो रहा ट्रेड
  2. सेंसेक्स में 1,832 अंकों की गिरावट 
  3. निफ्टी में भी 552 अंक की गिरावट

बुधवार को भी नुकसान में रहा. हालांकि, बाजार खुलते ही सेंसेक्स (Sensex) 395.19 अंक और निफ्टी (Nifty) 153.30 अंक ऊपर था. लेकिन 15 मिनट बाद ही ये गिरना शुरू हो गया. सेंसेक्स ने 1709.58 अंको की गिरावट के साथ 28,869.51 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (NIFTY) आज 431.20 अंकों की गिरावट के साथ 8,535.85 पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें: क्या बंद हो जाएगा Vodafone-Idea? पढ़ लीजिए ये खबर वरना हो सकता है भारी नुकसान

इस बीच खबर है कि देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. अब तक देश में कोरोना वायरस के 166 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3 की मौत हो चुकी है. देश में कुल 25 सैलानी भी है जो कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे हैं. 

Trending news