Sensex and Nifty Update: सेंसेक्स की लिस्टेड 30 कंपनियों में से सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाइटन, मारुति और एनटीपीसी के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.
Trending Photos
Stock Market Update: हफ्ते के पहले ही कारोबारी दिन शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. सेंसेक्स 1100 अंक से ज्यादा टूट गया है. इसी तरह निफ्टी भी 350 अंक से ज्यादा टूट गया. 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आने के बाद सोमवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई. सोमवार को कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 79,713 अंक पर खुला. लेकिन शुरुआती एक ही घंटे में यह करीब 1200 प्वाइंट टूट गया और टूटकर 78,527 अंक पर आ गया. इसी तरह निफ्टी करीब 400 अंक गिरकर 23,913 अंक पर देखा गया.
इन कंपनियों के शेयर में गिरावट
निवेशकों की सतर्क धारणा के बीच सोमवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स की लिस्टेड 30 कंपनियों में से सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाइटन, मारुति और एनटीपीसी के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंडसइंड बैंक के शेयर में तेजी आई. एशियाई मार्केट में साउथ कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे.
इससे पहले अमेरिकी बाजार शुक्रवार को पॉजिटिव रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.19 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पिछले कारोबारी सत्र में बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 211.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. दूसरी तरफ रुपया शरुआती कारोबार में 1 पैसे की बढ़त के साथ 84.06 प्रति डॉलर पर खुला.