होली के बाद शेयर बाजार संभला, सेंसेक्स उछाल
Advertisement

होली के बाद शेयर बाजार संभला, सेंसेक्स उछाल

 सेंसेक्स आज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है

फाइल फोटो

नई दिल्ली: खाड़ी देशों में तेल के दामों को लेकर चल रही जंग और भारत में यस बैंक मामले के बावजूद सेंसेक्स आज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. होली के दूसरे दिन बुधवार को भी बाजार लाल निशान के साथ ही खुले हैं. लेकिन दिन बढ़ते ही बाजार हरे रंग के निशान पर कारोबार करना शुरू कर चुके हैं. देशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी के रुझानों के बीच सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 10,500 के ऊपर चला गया. सुबह 9.42 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 91.42 अंकों यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 35,726.37 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 22.20 अंकों की तेजी के साथ 10,473.65 पर बना हुआ था.

  1.  सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछला 
  2. पिछले सत्र के मुकाबले 91.42 अंकों यानी 0.26 फीसदी की तेजी
  3. निफ्टी में 22.20 अंकों की तेजी 
  4.  
  5.  

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले 166.05 अंकों की कमजोरी के साथ 35,468.90 पर खुला और 35,261.92 तक लुढ़का, लेकिन बाद में रिकवरी आई और सेंसेक्स 35,943.10 तक चढ़ा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से कमजोरी के साथ 10,334.30 पर खुलने के बाद 10,529.55 तक उछला.

जानकारों का कहना है कि देश में यस बैंक का कारोबार बंद होने और खाड़ी देशों में आई गिरावट का सीधा असर भारतीय बाजार में देखने को मिल रहा है. तेल निर्यात देशों के संगठन ओपेक में कोरोना वायरस से उपजी परिस्थितियों से निपटने को लेकर सहमति नहीं बन पाने से अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में प्राइस वार शुरू होने का डर पैदा हो गया और इसके कारण सोमवार को खाड़ी देशों के शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई.

सोमवार को जहां निफ्टी की 50 कंपनियों में से महज 4 कंपनियों के स्टॉक ही हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे, वहीं आज बुधवार को 27 स्टॉक अच्छा करोबार करते नजर आए. निफ्टी में आज हीरोमोटोकॉर्प (2.35%), भारती एयरटेल (2.12%), आईसीआईसी बैंक (1.71%), बजाज ऑटो (1.47%) के स्टॉक में लिवाली देखने को मिली. 

सेंसेक्स में भी 30 कंपनियों में से 13 स्टॉक हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे. इनमें भारती एयरटेल, हीरोमोटो कॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, पॉवर ग्रीड, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, ओएनजीसी, एचडीएफसी, एसबीआईएन, मारुति, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं. 

कच्चे तेल के दामों में 30% से ज्यादा की कमी
ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में 30 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है. 1991 के बाद कच्चे तेल के भाव में इतनी बड़ी गिरावट आई है. सऊदी अरब और रूस में प्राइस वार छिड़ने से क्रूड में ये गिरावट देखने को मिली है. साथ ही दुनिया में तेजी पैर पसारते कोरोनो वायरस (Coronavirus) की वजह से भी डिमांड में कमी आई है. दरअसल, डिमांड कम होने के बावजूद उत्पदान में कोई कमी नहीं आई थी. तेल निर्यातक देशों के संगठन OPEC और सहयोगियों के बीच उत्पादन कटौती को लेकर बैठक हुई थी, लेकिन बैठक में कोई सहमति नहीं बनी. इसकी वजह से खाड़ी देशों के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज हो रही है.

Trending news