Share Market: शेयर बाजार में 6 द‍िन से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स 269 अंक टूटा और न‍िफ्टी 23500 पर बंद
Advertisement
trendingNow12302398

Share Market: शेयर बाजार में 6 द‍िन से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स 269 अंक टूटा और न‍िफ्टी 23500 पर बंद

Stock Market: शेयर बाजार में पिछले छह कारोबारी सत्र से जारी तेजी का सिलसिला थम गया. इस दौरान सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ही अपने-अपने रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गए थे. 

Share Market: शेयर बाजार में 6 द‍िन से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स 269 अंक टूटा और न‍िफ्टी 23500 पर बंद

Sensex And Nifty: ग्‍लोबल मार्केट में नरमी के रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में छह द‍िन से जारी थम गई. स्थानीय बाजार में तेल एवं गैस, पूंजीगत उत्पाद और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (FMCG) के शेयरों में बिकवाली से तेजी का सिलसिला हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन थम गया. इस दौरान दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 269 अंक गिरकर 77,209.90 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 676.93 अंक गिरकर 76,802 पर भी आ गया था.

सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों र‍िकॉर्ड लेवल से नीचे आए

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी 65.90 अंक की गिरावट के साथ 23,501 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 100 अंक बढ़कर 23,667.10 के रिकॉर्ड कारोबारी स्तर पर पहुंच गया था. इसके साथ ही शेयर बाजार में पिछले छह कारोबारी सत्र से जारी तेजी का सिलसिला थम गया. इस दौरान सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ही अपने-अपने रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गए थे. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, नेस्ले, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही.

ग‍िरावट में भी इन शेयरों में आई तेजी
इसके उलट भारती एयरटेल, इन्फोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो और एनटीपीसी के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, जापान के निक्की, चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट दर्ज की गई. यूरोप के बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे.

415 करोड़ के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 415.30 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की. वैश्‍व‍िक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत गिरकर 85.57 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. सेंसेक्स गुरुवार को 141.34 अंक चढ़कर 77,478.93 अंक के अपने उच्चतम स्तर और निफ्टी 51 अंक बढ़कर 23,567 के नए समापन शिखर पर बंद हुआ था.

Trending news