Trending Photos
नई दिल्ली: Sovereign Gold Bond: सस्ता सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास आज से मौका है. रिजर्व बैंक (RBI) की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की छठी सीरीज आस से शुरू हुई है. ये स्कीम पांच दिनों तक खुली रहेगी, यानी इसमें आप 3 सितंबर तक निवेश कर सकते हैं.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-2022 की छठी सीरीज के लिए इश्यू प्राइस 4,732 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है, यानी 10 ग्राम के लिए आपको 47320 रुपये खर्च करने होंगे. अभी MCX पर अक्टूबर वायदा 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास चल रहा है. सॉवरेन गोल्ड में निवेश को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी ट्वीट किया है. SBI ने बताया है कि अगर ग्राहक इसमें निवेश करना चाहते हैं तो http://onlinesbi.com पर जाएं.
Planning to invest in Gold?
Here are 6 golden reasons to invest in Sovereign Gold Bonds.
SBI customers can invest in these bonds on https://t.co/YMhpMwjHKp under e-services.Know more: https://t.co/H4BpchASeA#Gold #GoldBond #SGBWithSBI #SovereignGoldBonds pic.twitter.com/ufld5egzep
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) August 28, 2021
अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आपको डिजिटल तरीके से करना चाहिए, क्योंकि रिजर्व बैंक डिजिटल सब्सक्रिप्शन पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देता है, यानी प्रति 10 ग्राम पर आपको 500 रुपये की छूट मिलेगी. मतलब 47320 रुपये का सोना आपको 46820 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Taxpayers के लिए बड़ी राहत! इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फिर बढ़ाई इन फॉर्म्स की डेडलाइन
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक को छोड़ कर सभी बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL), निर्धारित डाकघरों मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) से खरीदे जा सकते हैं.
Sovereign Gold Bond की मैच्योरिटी 8 साल की होती है. लेकिन पांच साल बाद अगले ब्याज भुगतान की तारीख पर आप इस स्कीम से निकल सकते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेशक को कम से कम एक ग्राम सोने के लिए निवेश करना जरूरी है. जरूरत पड़ने पर निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर लोन भी ले सकता है लेकिन गोल्ड बॉन्ड को गिरवी रखना होगा.
कोई भी व्यक्ति और हिंदू अविभाजित परिवार ज्यादा से ज्यादा चार किलो तक की कीमत का गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है. ट्रस्ट और ऐसी ही दूसरी संस्थाओं के लिए यह सीमा 20 किलो सोने के बराबर कीमत तक रखी गई है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड संयुक्त ग्राहक के तौर पर भी खरीदा जा सकता है. इसे नाबालिग के नाम पर भी खरीद सकते हैं. नाबालिग के मामले में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को लेने के लिए उसके माता-पिता या अभिभावक को अप्लाई करना होगा.
ये भी पढ़ें- New Wage Code: हफ्ते में मिलेगी तीन दिन की Leave! सैलरी से लेकर PF तक में होंगे बदलाव, सरकार की तैयारी पूरी
LIVE TV