Trending Photos
नई दिल्ली: Senior Citizens Special Fixed Deposit: सीनियर सिटिजन्स के लिए कई बड़े बैंक की तरफ से चलाई जा रही शानदार स्कीम अब बंद होने वाली है. दरअसल, SBI, HDFC बैंक, ICICI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) स्पेशल FD स्कीम चलाते हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, ये स्कीम 30 सितंबर को बंद हो जाएगी. बैंकों की ओर से सीनियर सिटिजन्स के लिए इस स्कीम को पिछले साल मई 2020 में लॉन्च किया गया था. इससे पहले की बैंक ये स्कीम बंद कर दे आप समय रहते इसका फायदा उठाया लें.
इस स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को आम एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है. गौरतलब है कि अधिकतर बैंक सीनियर सिटीजन को ज्यादा इंट्रेस्ट रेट ऑफर करते हैं, लेकिन, स्पेशल एफडी में उस ब्याज दर पर एडिशनल इंट्रेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है. सेलेक्टेड मैच्योरिटी पीरियड वाली एफडी (Fixed Deposit) में सीनियर सिटीजन्स को लागू ब्याज दर के ऊपर 0.50 फीसदी तक के एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है, यानी रेगुलर कस्टमर को मिलने वाले ब्याज से 1 फीसदी तक ज्यादा ब्याज मिलता है.
ये भी पढ़ें- अब बिना Address Proof मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, ऐसे करें अप्लाई
इस स्कीम को बैंकों ने कई बार बढ़ाया है. इस स्कीम को पहले 30 सितंबर 2020 तक बढ़ाया गया, फिर 31 दिसंबर, फिर 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया, मार्च के बाद इसे 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया गया था फिर इसे 30 सितंबर 2021 तक बढ़ाया गया है. तो चलिए देखते हैं कि कौन सा बैंक इस स्पेशल एफडी स्कीम के जरिए क्या ऑफर कर रहा है.
सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बनिक SBI ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए मई 2020 में एसबीआई वीकेयर (SBI WECARE) सीनियर सिटीजन्स टर्म डिपॉजिट स्कीम की घोषणा की थी.इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से अधिक अवधि वाले एफडी पर 0.80 फीसदी ज्यादा दर से ब्याज मिलेगा. इस समय आम लोगों को 5 साल की एफडी पर 5.40 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. लेकिन, वरिष्ठ नागरिकों को स्पेशल स्कीम के तहत 5 साल से अधिक अवधि वाले एफडी पर 6.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
ये भी पढ़ें- 1 सितंबर से बदल जाएगा Cheque क्लियरिंग सिस्टम! देनी होगी ये जानकारी वरना रिटर्न हो जाएगा आपका चेक
BoB 'स्पेशल सीनियर सिटीजंस एफडी स्कीम' के तहत सिनियर सिटीजन्स को 100 बेसिस प्वाइंट यानी 1% अधिक ब्याज दे रहा है. बैंक 5 साल से 10 साल की FD पर सीनियर सिटीजंस को 6.25% की सालाना दर से ब्याज दे रहा है. ये स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए बेस्ट स्कीम है.
ICICI बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'ICICI Bank Golden Years' नाम की स्कीम चलाती है. इसके तहत FD कराने वाले बुजुर्गों को आम लोगों से 80 बेसिस प्वाइंट अधिक Interest देती है. यानी इस योजना के तहत FD कराने पर सीनियर सिटीजंस को 6.30% ब्याज मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- PNB ग्राहकों को तगड़ा झटका! बैंक ने घटाईं सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरें, 1 सितंबर से लागू होगा नियम
HDFC बैंक ने सीनियर सिटीजंस के लिए 'सीनियर सिटीजन केयर एफडी' के नाम से एक स्कीम शुरू की थी. इसके तहत बैंक FD पर 0.25 फीसदी अतिरिक्त प्रीमियम ऑफर कर रहा है. आपको बता दें कि यह सीनियर सिटीजंस को मिलने वाले 0.50 फीसदी के मौजूदा प्रीमियम के ऊपर है. ये स्कीम 5 साल से 10 साल तक की अवधि के लिए है. यानी HDFC बैंक सीनियर सिटीजन केयर FD में मिलने वाली ब्याज दर 6.25 फीसदी है.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV