SBI Home Loan Interest Rate: होम लोन कराने वाले ग्राहकों को प्रोसेसिंग फी के नाम पर कम से कम 2000 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये देने होंगे. इसके अलावा इस राशि पर जीएसटी अलग से देय होगी.
Trending Photos
State Bank of India: अगर आप घर खरीद रहे हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की यह योजना आपको खुश कर देगी. जी हां, एसबीआई (SBI) की तरफ से होम लोन की प्रोसेसिंग फीस पर 50% से लेकर 100% तक की राहत दी जा रही है. बैंक की तरफ से दी जाने वाली यह छूट रेग्युलर होम लोन, फ्लेक्सीपे, एनआरआई आदि को दी जा रही है. इसके लिए बैंक ने कुछ शर्तें भी तय की हैं. होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में मिलने वाली छूट 31 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी. हालांकि बैंक सूत्रों का यह भी दावा है कि इस छूट को आगे बढ़ाया जा सकता है.
55 बेसिस प्वाइंट तक का होगा फायदा
एसबीआई होम लोन वेबसाइट के अनुसार ग्राहक होम लोन पर ओरिजनल कार्ड रेट से 55 बेसिस प्वाइंट तक का फायदा उठा सकते हैं. होम लोन कराने वाले ग्राहकों को प्रोसेसिंग फी के नाम पर कम से कम 2000 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये देने होंगे. इसके अलावा इस राशि पर जीएसटी अलग से देय होगी. इसके अलावा रीसेल वाले घर और रेडी टू मूव इन प्रॉपर्टी पर 100% की छूट दी जा रही है.
होम लोन की प्रोसेसिंग फी
बैंक की तरफ से बिना रियायत दिये होम लोन की राशि की 0.35% प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी ली जाती है. यदि होम लोन की राशि कम तो यह अमाउंट न्यूनतम 2,000 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये तक होती है. इसके साथ ही इस पर जीएसटी भी दी जाती है. लेकिन ग्राहक को प्रोसेसिंग फी में छूट सिबिल स्कोर के आधार पर मिलेगी.
सिबिल स्कोर 750-800
750-800 या इससे ज्यादा के सिबिल स्कोर वालों के लिए बिना रियायत के होम लोन की ब्याज दर 9.15% है, लेकिन ऑफर के तहत 8.70% ब्याज दर पर होम लोन दिया जा रहा है. इसके अलावा 700-749 के सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को बैंक की तरफ से 55 बीपीएस की रियायत दी जाएगी. बैंक का नॉर्मल इंटरेस्ट रेट 9.35% है लेकिन इन्हें 8.80% की दर से होम लोन दिया जाएगा.
इसके अलावा यदि आपका सिबिल स्कोर 650 से 699 के बीच है तो ऐसे ग्राहकों को किसी तरह की रियायत नहीं मिलेगी. ऐसे ग्राहकों को 9.45% की ब्याज दर पर होम लोन मिलेगा. इसी तरह यदि किसी का सिबिल 550 से 649 के बीच है तो उन्हें 9.65% की ब्याज दर पर लोन मिलेगा.