Stock Market Update: लगातार छठे कारोबारी सत्र में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स में 300 अंक की ग‍िरावट
Advertisement

Stock Market Update: लगातार छठे कारोबारी सत्र में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स में 300 अंक की ग‍िरावट

ग्लोबल मार्केट से म‍िले कमजोर संकेतों से शेयर बाजार हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन लाल न‍िशान के साथ खुला. एक द‍िन पहले 52 हफ्ते के न‍िचले स्‍तर तक जाने वाले शेयर बाजार में ग‍िरावट का यह लगातार छठा द‍िन है.

Stock Market Update: लगातार छठे कारोबारी सत्र में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्‍स में 300 अंक की ग‍िरावट

Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से म‍िले कमजोर संकेतों से शेयर बाजार हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन लाल न‍िशान के साथ खुला. एक द‍िन पहले 52 हफ्ते के न‍िचले स्‍तर तक जाने वाले शेयर बाजार में ग‍िरावट का यह लगातार छठा द‍िन है. प‍िछले पांच कारोबारी सत्र में सेंसेक्‍स में 3,824.49 अंक की ग‍िरावट आ चुकी है.

बाजार की ओपन‍िंग
शुक्रवार सुबह कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 300 से ज्‍यादा अंक ग‍िरकर 51,181.99 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 88 अंक टूटकर 15,272.65 के स्‍तर पर खुला. प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 26 शेयर ग‍िरावट के साथ कारोबार करते द‍िखाई द‍िए.

अमेर‍िकी शेयर बाजार भी नीचे
दूसरी तरफ अमेरिकी बाजार में फिर से ग‍िरावट देखी गई. अमेर‍िकी बाजार में गुरुवार को मंदी का डर हावी रहा. डाओ जोंस 750 अंकों की गिरावट के साथ 30 हजार के नीचे चला गया. यह प‍िछले करीब डेढ़ साल का न‍िचला स्‍तर है. इससे पहले जनवरी 2021 में डाओ जोंस 30 हजार के नीचे गया था. नैस्डेक में भी 4 फीसदी की गिरावट आई है. यूरोपीय बाजार 3 फीसदी टूटे हैं.

गुरुवार को शेयर बाजार का हाल
इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार ग‍िरकर 52 हफ्ते के न‍िचले स्‍तर पर पहुंच गया. मंदी की आशंका और ब‍िकवाली के दबाव में सेंसेक्‍स 52 हजार के नीचे बंद हुआ. कारोबारी सत्र के अंत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 1045.60 अंक टूटकर 51,495.79 पर बंद हुआ. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी 331.55 प्‍वाइंट टूटकर 15,360.60 अंक के स्‍तर पर आ गया.

Trending news