Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट के म‍िले-जुले संकेतों से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 150 अंक चढ़ा
Advertisement
trendingNow11229600

Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट के म‍िले-जुले संकेतों से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 150 अंक चढ़ा

ग्लोबल मार्केट से म‍िले-जुले संकेत म‍िलने के बाद गुरुवार सुबह घरेलू शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 150 अंक चढ़कर 51,972.75 के स्‍तर पर खुला. वहीं 50 अंक वाला न‍िफ्टी 15,451.55 अंक पर खुला.

Stock Market Update: ग्‍लोबल मार्केट के म‍िले-जुले संकेतों से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 150 अंक चढ़ा

Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से म‍िले-जुले संकेत म‍िलने के बाद गुरुवार सुबह घरेलू शेयर बाजार हरे न‍िशान के साथ खुले. कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 150 अंक चढ़कर 51,972.75 के स्‍तर पर खुला. वहीं 50 अंक वाला न‍िफ्टी 15,451.55 अंक पर खुला. प्री ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 27 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते द‍िखाई द‍िए.

महंगाई के कारण बाजार पर दबाव
दूसरी तरफ 600 अंक की रेंज में कारोबार करने वाला डाओ 50 अंक ग‍िरकर बंद हुआ. वहीं नैस्डेक भी ऊंचाई से गिरकर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है. लगातार बढ़ती महंगाई के कारण बाजार दबाव में है. यूरोपीय बाजार 1 से डेढ़ प्रत‍िशत तक फिसलकर बंद हुए. हालांक‍ि एश‍ियाई बाजारों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है.

बुधवार को शेयर बाजार का हाल
इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार में दो द‍िन की तेजी पर व‍िराम लग गया. ग्‍लोबल मार्केट की ब‍िकवाली और निवेशकों की निकासी के कारण 30 शेयर पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 709.54 अंक की गिरावट के साथ 51,822.53 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225.50 अंक टूटकर 15,413.30 अंक पर बंद हुआ.

Trending news