Stock Market: बजट से पहले बाजार में दिख रही बहार, सेंसेक्स-निफ्टी तेजी के साथ कर रहे कारोबार
Advertisement
trendingNow11552677

Stock Market: बजट से पहले बाजार में दिख रही बहार, सेंसेक्स-निफ्टी तेजी के साथ कर रहे कारोबार

Share Market Opening: आज 1 फरवरी को बजट (Budget 2023) पेश किया जाएगा, लेकिन इससे पहले सभी की नजरें बाजार पर लगी हुई हैं. बजट के दिन ग्लोबल मार्केट से काफी अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं. इस बीच घरेलू बाजार की भी शानदार शुरुआत हुई है. 

Stock Market: बजट से पहले बाजार में दिख रही बहार, सेंसेक्स-निफ्टी तेजी के साथ कर रहे कारोबार

Stock Market Opening on 1 Feburary 2023: आज 1 फरवरी को बजट (Budget 2023) पेश किया जाएगा, लेकिन इससे पहले सभी की नजरें बाजार पर लगी हुई हैं. बजट के दिन ग्लोबल मार्केट से काफी अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं. आज सेंसेक्स 397.66 अंक यानी 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 59,947.56 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 129.60 अंक यानी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 17,791.75 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. 

ग्लोबल बाजारों में आई तेजी
अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. Dow Jones 368.95 अंकों यानी 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 34,086.04 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, S&P 500 इंडेक्‍स 58.83 अंक यानी 1.46 फीसदी बढ़कर 4,076.6 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq में 190.74 अंकों या 1.67 फीसदी बढ़त रही और यह 11,584.55 के लेवल पर बंद हुआ.

बैंकिंग-आईटी समेत कई शेयरों में तेजी
आज सेंसेक्स के टॉप 30 में से सिर्फ 3 कंपनियों के शेयर में बिकवाली देखने को मिल रही है. इसके अलावा सभी कंपनियों के स्टॉक बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. आज ICICI Bank, HDFC, HDFC Bank, Kotak Bank, पॉवर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, विप्रो, रिलायंस, टाटा स्टील, टीसीएस, टाइटन समेत कई कंपनियों के शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है. 

इतिहास को देखें तो बाजार में आ सकती है रैली
अगर हम पुराने इतिहास की बात करें तो बजट के दिन बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है. पिछले 12 से 13 साल का ट्रेंड देखें तो निवेशकों को राहत मिलने की उम्‍मीद है. अच्छे ग्लोबल संकेतों का असर भी बाजार पर देखने को मिल सकता है. साल 2022 और 2021 में भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी. इसके अलावा साल 2019 में भी बाजार में तेजी जारी रही थी. 

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news