एक बार फिर संभलकर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 267 अंक की तेजी
Advertisement

एक बार फिर संभलकर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 267 अंक की तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 86 अंक की तेजी के साथ 10,708 पर कारोबार कर रहा है.

एक बार फिर संभलकर खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 267 अंक की तेजी

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती का असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. सुबह बाजार खुलते ही कारोबार में हल्की तेजी नजर आने लगी है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 267 अंक की बढ़त के साथ 34,634 पर कारोबार कर रहा है. तेजी का माहौल दूसरे बाजारों में भी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 86 अंक की तेजी के साथ 10,708 पर कारोबार कर रहा है.

  1. संभलकर खुले हैं आज शेयर बाजार
  2. निफ्टी में दिख रही हल्की तेजी
  3. सेंसेक्स आज भी 34,000 से उपर

फिर बढ़ गए पेट्रोल के दाम
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 73 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 71.17 रुपये लीटर हो गया है. इन तीन दिनों दिल्ली में पेट्रोल 1.74 रुपये लीटर महंगा हो गया, तो डीजल की कीमत 1.78 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में एक दिन की गिरावट के बाद फिर तेजी देखी जा रही है. जिससे तेल के दाम में आगे और इजाफा होने की संभावना बनी हुई है. पिछले सत्र में मुनाफावसूली के चलते बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के दाम में 5.89 फीसदी की गिरावट आई थी.

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को बढ़कर क्रमश: 73 रुपये, 74.98 रुपये, 80.01 रुपये और 77.08 रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं, डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 71.17 रुपये, 67.23 रुपये, 69.92 रुपये ओैर 69.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Trending news