Stock Market Update: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 714 अंक टूटा
Advertisement
trendingNow11161294

Stock Market Update: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 714 अंक टूटा

Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखी गई. सेंसेक्स में 714.53 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57,197.15 के स्तर पर बंद हुआ.

Stock Market Update: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 714 अंक टूटा

Stock Market Update, 22 April: घरेलू शेयर बाजार में आज (22 अप्रैल) भारी बिकवाली देखने को मिली है और कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 714 अंकों से ज्यादा टूट गया, जबकि निफ्टी 17200 के नीचे आकर बंद हुआ. सेंसेक्स में 714.53 अंकों की कमजोरी रही है और यह 57,197.15 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 220.65 अंक टूटकर 17171.95 के स्तर पर बंद हुआ.

इन शेयरों में आई सबसे बड़ी गिरावट

फ्यूचर लाइफ स्टाइल लिमिटेड के शेयर में 10.35 फीसदी की गिरावट आई. कारोबार में यह शेयर कमजोर होकर 36.8 रुपये के भाव पर आ गया. वहीं टाटा ग्रुप के शेयर Rallis India में 9 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखी गई और कारोबार में यह शेयर कमजोर होकर 253.65 रुपये के भाव पर आ गया, जबकि इससे पहले गुरुवार को यह 281 रुपये पर बंद हुआ था.

अमेर‍िकी बाजार में ग‍िरावट

शुक्रवार सुबह कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स के 30 शेयर में से 26 में ग‍िरावट देखी गई. इससे पहले अमेरिकी बाजार में डाओ जोंस 370 प्‍वाइंट गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ है. वहीं नैस्डेक 2 प्रत‍िशत टूटा है. आईटी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है. हालांक‍ि अमेरिकी बाजार की शुरुआत अच्छी हुई थी. नेटफ्लिक्स का शेयर भी 3.5 प्रत‍िशत फिसला है.

बाजार में गुरुवार को आई थी तेजी

इससे पहले गुरुवार को लगातार दूसरे द‍िन भारतीय शेयर बाजार में तेजी आई थी. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 874 अंक चढ़कर 57,911.68 पर और न‍िफ्टी 256.05 अंक की तेजी के साथ 17,392.60 के स्‍तर पर बंद हुआ था. बता दें इससे पहले लगातार पांच कारोबारी सत्र में सेंसेक्‍स करीब 3 हजार अंक टूटा था.

वायदा बाजार में चांदी 135 रुपये टूटी

कमजोर मांग के बीच सटोरियों के सौदा घटाए जाने से वायदा बाजार में चांदी की कीमत 135 रुपये लुढ़क कर 66,990 रुपये किलो पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलिवरी के लिए चांदी की कीमत 135 रुपये यानी 0.2 प्रतिशत घटकर 66,990 रुपये किलो पहुंच गई. इसमें 7,351 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर चांदी का भाव 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.64 डॉलर प्रति औंस रहा.

लाइव टीवी

Trending news