Sukanya Samriddhi Yojana Calculator: वर्तमान में SSY योजना की ब्याज दर 7.6% है. इसे सालाना आधार पर कंपाउंड किया जाता है. योजना की अवधि पूरी होने या लड़की के अनिवासी भारतीय (एनआरआई) या गैर-नागरिक बनने पर ब्याज देय नहीं है.
Trending Photos
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बालिकाओं के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सबसे लोकप्रिय छोटी बचत योजनाओं में से एक है. SSY खाते का संचालन बालिका के माता-पिता या कानूनी अभिभावक में से कोई एक कर सकता है. इस खाते में जमा किए गए निवेश पर एक निश्चित आधार पर ब्याज दिया जाता है. वहीं यह एक लंबी अवधि की निवेश की योजना है. हालांकि, कई माता-पिता यह भी जानना चाहते हैं कि आखिर इस खाते की मैच्योरिटी पर कितनी अमाउंट उनकी बेटी को मिलेगी, तो आज हम इसी पर बात करने वाले हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दर
वर्तमान में SSY योजना की ब्याज दर 7.6% है. इसे सालाना आधार पर कंपाउंड किया जाता है. योजना की अवधि पूरी होने या लड़की के अनिवासी भारतीय (एनआरआई) या गैर-नागरिक बनने पर ब्याज देय नहीं है. ब्याज की दर सरकार के जरिए तय की जाती है और तिमाही आधार पर निर्धारित की जाती है.
सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर
इस योजना में निवेश की अवधि 15 वर्ष और मैच्योरिटी अवधि 21 वर्ष है. वहीं सुकन्या समृद्धि योजना में कितना मैच्योरिटी अमाउंट होगा ये Sukanya Samriddhi Yojana Calculator के माध्यम से जाना जा सकता है. सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर एक व्यक्ति को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत निवेश योजना का अनुमान लगाने में मदद करता है.
सुकन्या समृद्धि योजना
कैलकुलेटर डेटा का मूल्यांकन करने और आपको मैच्योरिटी राशि के संदर्भ में अंतिम परिणाम देने के लिए हर साल किए गए निवेश और आपके जरिए उल्लिखित ब्याज दर जैसे विवरणों का उपयोग करेगा. ऑनलाइन ऐसे कई प्लेटफॉर्म मौजूद है जो सुकन्या समृद्धि योजना के लिए कैलकुलेटर मुहैया करवाते हैं और जहां ऑनलाइन ही मैच्योरिटी अमाउंट की कैलकुलेशन की जा सकती है. Google पर Sukanya Samriddhi Yojana Calculator डालकर कई प्लेटफॉर्म पर मैच्योरिटी अमाउंट की गणना की जा सकती है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं