इस छोटी सी कंपनी को Adani Group ने दिया बड़ा ऑर्डर, खबर आते ही शेयर बन गया रॉकेट
Advertisement
trendingNow11401199

इस छोटी सी कंपनी को Adani Group ने दिया बड़ा ऑर्डर, खबर आते ही शेयर बन गया रॉकेट

Suzlon Energy Shares Rise: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी पवनचक्की निर्माता कंपनी है. कंपनी के शेयर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 1995 में स्थापित हुई इस कंपनी के फाउंडर तुलसी तांती (Tulsi Tanti) का बीते 1 अक्टूबर को निधन हो गया था.

इस छोटी सी कंपनी को Adani Group ने दिया बड़ा ऑर्डर, खबर आते ही शेयर बन गया रॉकेट

Gautam Adani News: शेयर बाजार में आजकल दिग्गज बिजनेस मैन गौतम अडानी चर्चा में हैं. पिछले कुछ दिनों में अडानी ग्रुप्स ने कई कंपनियों का अधिपत्य लिया है. इस बीच कंपनी ने फिर एक बड़ा कदम उठाया है. एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी से पवनचक्की निर्माता कंपनी सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy Limited) को बड़ा ऑर्डर मिला है. अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) से ये ऑर्डर पाते ही कंपनी के शेयर रॉकेट की रफ्तार से भागने लगे. 

अडानी ग्रीन एनर्जी ने दिया बड़ा ऑर्डर

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को अडानी ग्रीन एनर्जी से कुल 48.3 मेगावाट की पवन टर्बाइनों का ठेका मिला है. इसकी जानकारी मंगलवार को कंपनी की ओर से दी गई. कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) से उसे बड़ा ऑर्डर मिला है. इस आर्डर के तहत कंपनी एक हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (HLT) टावर के साथ अपने पवन टर्बाइन जनरेटर (WTG) की 23 इकाइयां स्थापित करेगी. आपको बता दें कि पवन टर्बाइन जनरेटर (WTG) की रेटेड क्षमता 2.1 मेगावाट होगी.

कंपनी के शेयर बने रॉकेट 

आपको बता दें कि सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी की कंपनी से ये ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. महज एक दिन के कारोबार के दौरान Suzlon Energy के शेयर का भाव 5.89 फीसदी की उछाल के साथ 7.90 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. यानी आज के कारोबार में इस शेयर में शानदार तेजी बनी रही. आपको बता दें कि इससे पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को कंपनी के शेयर 7.46 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे. लेकिन दिन भर के कारोबार के बाद बाजार बंदी के समय कंपनी के स्टॉक्स में तेजी थोड़ी थम गई और अंत में कंपनी के शेयर 3.36 फीसदी की तेजी के साथ 7.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए. यानी कुल मिलाकर आज शेयर में बंपर तेजी बनी रही.

Trending news