Tata ग्रुप के इस शेयर का कमाल, 1 लाख को बना द‍िया 2.2 करोड़; न‍िवेश का आज भी मौका
topStories1hindi1506000

Tata ग्रुप के इस शेयर का कमाल, 1 लाख को बना द‍िया 2.2 करोड़; न‍िवेश का आज भी मौका

TCS Share Price: क‍िसी भी न‍िवेशक को लंबे समय तक न‍िवेश को होल्‍ड करके रखने पर बोनस शेयर, बॉय बैक, स्‍टॉक स्‍प्‍ल‍िट आद‍ि का भी फायदा म‍िलता है. 2004 में टीसीएस का शेयर 120 रुपये का था. उस समय एक लाख रुपये में इसके 833 शेयर म‍िले होंगे. 

Tata ग्रुप के इस शेयर का कमाल, 1 लाख को बना द‍िया 2.2 करोड़; न‍िवेश का आज भी मौका

Tata Consultancy Services: शेयर बाजार के जानकार यही सलाह देते हैं क‍ि स्‍टॉक मार्केट से पैसा कमाने के ल‍िए लॉन्‍ग टर्म में न‍िवेश करना जरूरी है. हालांक‍ि कुछ लोग इंट्रा डे में भी पैसा कमा लेते हैं लेक‍िन यह द‍िखाई नहीं देता. ऐसे एक नहीं कई उदाहरण हैं ज‍िन्‍होंने स्‍टॉक को लंबे समय तक होल्‍ड क‍िया, उनके पैसे पर अच्‍छा र‍िटर्न म‍िला है. क‍िसी भी न‍िवेशक को लंबे समय तक न‍िवेश को होल्‍ड करके रखने पर बोनस शेयर, बॉय बैक, स्‍टॉक स्‍प्‍ल‍िट आद‍ि का भी फायदा म‍िलता है.


लाइव टीवी

Trending news