टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज अब मार्केट कैप के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के समक्ष खड़ी हो गई है. यह देश की दूसरी ऐसी कंपनी बन गई है.
Trending Photos
नई दिल्लीः सोमवार 28 दिसंबर को रतन टाटा का जन्मदिन भी है. टाटा संस के चेयरमैन को उनकी सहयोगी कंपनी Tata Consultancy Service ने एक बढ़िया बर्थडे गिफ्ट दिया है. सोमवार को टीसीएस का मार्केट कैप शेयर मार्केट में 11 लाख करोड़ के पार चला गया. इस हिसाब से यह देश की दूसरी ऐसी कंपनी बन गई है.
ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर
कंपनी का शेयर 2942 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. बीएसई पर मार्केट कैप 11.03 करोड़ रुपये हो गया है. टीसीएस के शेयरों में करीब 35 फीसदी का उछाल इस साल देखा गया है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, TCS पर नज़र रखने वाले 47 ब्रोकरेज में से 26 ने खरीदने की सिफारिश की है, 14 ने बिक्री बनाए रखी है, जबकि 7 ने स्टॉक पर रेटिंग रखी है. बता दें पिछले हफ्ते सर्वाधिक मूल्यांकन वाली कंपनियों में आरआईएल शीर्ष पर रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा.
करेगी शेयरों का बायबैक
देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 4.9 फीसदी बढ़कर 8,433 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने 16,000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद योजना को भी मंजूरी दी थी. कंपनी के निदेशक मंडल ने 3,000 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर 16,000 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद योजना को मंजूरी दी थी.