इस महीने कई दिन रहेंगे बैंक बंद, एक नजर देख लें वरना हो सकती है परेशानी
Advertisement
trendingNow1739164

इस महीने कई दिन रहेंगे बैंक बंद, एक नजर देख लें वरना हो सकती है परेशानी

सितंबर महीने में वैसे तो ज्यादा बड़े त्यौहार नहीं आ रहे. इसके बावजूद अगर आपके बैंकिंग से जुड़े काम हैं तो एक बार सितंबर महीने में बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) पर निगाह डालना फायदेमंद ही है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: सितंबर महीने की शुरुआत हो गई है. इस बीच अगर आपको इस महीने बैंक से जुड़े काम निपटाने हैं तो एक बार बैंकों की छुट्टियों के बारे में जरूर जान लें. सितंबर महीने में वैसे तो ज्यादा त्यौहार नहीं आ रहे. इसके बावजूद अगर आपके बैंकिंग से जुड़े काम हैं तो एक बार सितंबर महीने में बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) पर निगाह डालना फायदेमंद ही है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार कुछ शहरों में खास त्यौहारों की वजह से सितंबर में कई दिन बैंक बंद रहेंगे. 

  1. इस महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक
  2. कई राज्यों में मनाए जाएंगे त्यौहार
  3. एक बार नजर डाल लें इस लिस्ट में 

ये है बैंकों की हॉलिडे लिस्ट:
01 सितंबर - सिक्किम में ओणम की वजह से बैंक बंद रहेंगे
2 सितंबर - केरल में श्री नारायण गुरु जयंती की वजह से छुट्टी, गंगटोक में पांग लाबसोल की वजह से बैंक बंद रहेंगे
6 सितंबर - रविवार होने के चलते सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी
12 सितंबर - महीने का दूसरा शनिवार रहने के कारण बैंक बंद रहेंगे
13 सितंबर - रविवार को सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी
17 सितंबर - महालय अमावस्या की वजह से अगरतला, कोलकाता और बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे
20 सितंबर - रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी
21 सितंबर - श्री नारायण गुरु समाधि दिवस है. इस दिन केरल के कोच्चि और तिरुवनन्तपुरम में बैंक बंद रहेंगे
23 सितंबर - हरियाणा हीरोज शहादत दिवस के मौके पर हरियाणा में सभी बैंक बंद रहेंगे
26 सितंबर - महीने का चौथा शनिवार रहने की वजह से देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी
27 सितंबर - रविवार को सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी
28 सितंबर - सरदार भगत सिंह जयंती. पंजाब में बैंक बंद रह सकते हैं

ये भी पढ़ें: आज से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

 

Trending news