Festive Season में खरीदें 65,000 रुपये से कम कीमत वाली ये दमदार Bikes
Advertisement

Festive Season में खरीदें 65,000 रुपये से कम कीमत वाली ये दमदार Bikes

फेस्टिव सीजन (Festive Season) के दौरान अगर आप भी दमदार बाइक सही बजट में खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर ये एक बढ़िया मौका है. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः फेस्टिव सीजन (Festive Season) के दौरान अगर आप भी दमदार बाइक सही बजट में खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर ये एक बढ़िया मौका है. देश में टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां (Two-Wheeler companies) अभी भी सस्ती बाइकों का उत्पादन कर रही हैं, जो आम आदमी के बजट में फिट होने के साथ ही माइलेज में दमदार और लुक्स में बेजोड़ हैं. वहीं इनका मेंटेनेंस भी काफी कम है. आज हम आपको इन्हीं बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 

50 हजार रुपये में आएगी बजाज की ये बाइक 
Bajaj CT100 के दो वेरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं. पहला है  CT100 KS ALLOY और दूसरा है CT100 ES ALLOY. इन दोनों वेरिएंट की कीमत की बात करें तो फिर  CT100 KS ALLOY की कीमत 43,994 रुपये है जबकि CT100 ES ALLOY की 51,674 रुपये है. बीएस6 इंजन में मिल रही इस बाइक में 102cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है. यह इंजन 7.7bhp की पावर और 8Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

50 हजार रुपये से नीचे है Hero की ये बाइक
देश की नंबर एक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की HF Deluxe बाइक फिलहाल पांच वेरिएंट्स में आती है. इसकी कीमत 49 हजार रुपये से शुरू है. बाइक में BS6 97.2 cc का इंजन लगा है जोकि 8,000 rpm पर 7.94 bhp का पावर का टॉर्क जेनरेट करता है. 

65 हजार की रेंज में है हीरो की स्प्लेंडर प्लस 
अगर आपका बजट 60 हजार रुपये से 65 हजार रुपये की रेंज में है तो फिर हीरो की स्प्लेंडर प्लस बाइक को खरीद सकते हैं. इस बाइक के तीन वेरिएंट फिलहाल उपलब्ध हैं. बाइक के किक स्टार्ट वेरिएंट के दाम 60,500 रुपये, सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 62,800 रुपये और स्प्लेंडर प्लस सेल्फ स्टार्ट i3S वेरिएंट के दाम 64,010 रुपये हो गए हैं.

65 हजार तक है TVS की इस बाइक की कीमत
गांव और छोटे शहरों के लोगों की जरूरत के मुताबिक टीवीएस के दाम 58 हजार रुपये से लेकर के 65 हजार के बीच है. इस बाइक में 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है जो 9.5 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है. 

यह भी पढ़ेंः कैबिनेट फैसलाः सरकार ने बढ़ाया ईथेनॉल का दाम, गन्ना किसानों को होगा फायदा

ये भी देखें-

Trending news