PM Jan Dhan खाता खुलवाने के लिए ये डॉक्यूमेंट हैं जरूरी, जानें प्रधानमंत्री जनधन योजना के लाभ
Advertisement
trendingNow1921530

PM Jan Dhan खाता खुलवाने के लिए ये डॉक्यूमेंट हैं जरूरी, जानें प्रधानमंत्री जनधन योजना के लाभ

PM Jan-Dhan Account: प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत कई आकर्षक सुविधाएं मिलती हैं. तो आज यहां आपको बता रहे हैं पीएम जन धन योजना खता खुलवाने का तरीका और इसके फायदे के बारे में. 

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) एक ऐसी योजना है जिसके तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है. प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. आज यहां आपको बता रहे हैं इस अकाउंट को खोलने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स और इसके तहत मिलने वाली आकर्षक योजनाओं के बारे में.

  1. PM Jan Dhan खाता खुलवाने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट हैं जरूरी
  2. इस अकाउंट को खुलवाने के 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा
  3. इसमें 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है 

ये डाक्यूमेंट्स हैं अनिवार्य 

प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana Documents) के तहत खता खुलवाने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या PAN कार्ड, वोटर कार्ड, NREGA जॉब कार्ड, अथॉरिटी से जारी लेटर, जिसमें नाम, पता और आधार नंबर लिखा हो, गजेटेड आफिसर द्वारा जारी लेटर जिसपर खाता खुलवाने का अटेस्टेड फोटो लगा हो.

ये भी पढ़ें- रतन टाटा ने बेजुबान दिव्यांग कुत्ते को दिलाया घर, वीडियो शेयर कर लिखी दिल छू लेने वाली बात

नया खाता खोलना के लिए क्या करें 

अगर आप अपना नया जनधन खाता खोलना चाहते हैं तो अपने नजदीकी बैंक में जाकर फॉर्म भरना होगा. उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि विस्तृत जानकारी देनी होगी.

पुराने खाते को ऐसे बनाएं जनधन खाता

अगर आपका कोई पुराना बैंक खाता है तो उसे भी आप जनधन खाता में बदल सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक ब्रांच में जाकर रुपे कार्ड के लिए आवेदन करना होगा. इस फॉर्म के स्वीकृत होते ही आपका बैंक अकाउंट जनधन योजना में ट्रांसफर हो जाएगा. 
तो इस तरह से आप आसानी से जनधन खाता खुलवा सकते हैं. अब आपको बताते हैं इस अकाउंट के आकर्षक सुविधाओं के बारे में. 

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: DA एरियर से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात, मेडिकल क्लेम रीम्बर्समेंट पांच गुना बढ़ाया

इस अकाउंट के फायदे (PM Jan Dhan Account Benifits) 

1. इस अकाउंट को खुलवाने के 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा 
2. 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर
3. 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर
4. डिपॉजिट पर ब्याज
5. खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा
6. रुपे डेबिट कार्ड की सुविधा जिससे खाते से पैसे निकालना या खरीददारी करना आसान 
7. इसके जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान
8. पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खोलना आसान 
9. देश भर में पैसों के ट्रांसफर की बेहतरीन सुविधा
10. सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news