Anand Mahindra: सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम के नाइट व्यू वाली एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. चांदनी रात में बाबा केदरानाथ के मंदिर की खूबसूरती किसी को भी मोहित कर लें. कारोबारी आनंद महिंद्रा भी इस मोह से खुद को रोक नहीं पाए.
Trending Photos
Anand Mahindra Sunday Motivation: सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम के नाइट व्यू वाली एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. चांदनी रात में बाबा केदरानाथ के मंदिर की खूबसूरती किसी को भी मोहित कर लें. कारोबारी आनंद महिंद्रा भी इस मोह से खुद को रोक नहीं पाए. पहाड़ों पर जमी बर्फ पर पड़ती चांद की रोशनी, सामने बाबा केदारनाथ धाम का दिव्य मंदिर...जो भी इस तस्वीर को देख रहा है, बस देखता ही रह जाता है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहने वालों में से एक ही। उन्होंने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपने मन की बात लिखी.
केदारनाथ जाने की दो वजह
आनंद महिंद्रा ने केदारनाथ की उस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि वो उनकी प्रायोरिटी में सबसे ऊपर है. उन्होंने लिखा कि रविवार को आर्मचेयर ट्रैवलर बनने से मैं खुद को रोक नहीं पाया, केदारनाथ उनकी लिस्ट में सबसे ऊपर है. उन्होंने इसके पीछे दो वजह भी बताई और कहा कि केदारनाथ की खबसूरती और वहां की शांति की वजह से केदारनाथ उनकी लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. बता दें कि आर्मचेयर ट्रैवलर्स वो होते हैं, जो कुर्सी पर बैठे-बैठे किताबों और टीवी के जरिए ही पूरी दुनिया घूमना चाहते हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहने वाले आनंद महिंद्रा अक्सर पोस्ट करते रहते हैं. अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बातें रखते हैं. उनका मंडे मोटिवेशन सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर है. लोग उनके पोस्ट का इंतजार करते हैं. लोगों के पोस्ट अगर उन्हें पसंद आ जाते हैं तो वो उसे शेयर करने से भी नहीं चूकते.
वायरल हो रही केदारनाथ की तस्वीर
सोशल मीडिया पर केदारनाथ की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है. रात में चांद की हल्की रोशनी में चमकता केदारनाथ मंदिर और पीछे खड़े पहाड़ों की श्रृंखला मिलकर गजब का दिव्य रूप ले रही हैं. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हिन्दुओं के बड़े धार्मिक स्थलों में से एक केदारनाथ धाम 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. आनंद महिंद्रा के पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और बाबा केदारनाथ को लेकर अपनी भावानाओं को व्यक्त कर रहे हैं.
Can’t help being an armchair traveller on #Sunday
This would be on top of my list today…
Beauty… And…Peace https://t.co/GNdSmbd9ZD
— anand mahindra (@anandmahindra) December 1, 2024