सीमेंट की 'जंग' हुई तेज, बिड़ला ग्रुप ने चली बड़ी चाल, India Cements में 32.72% हिस्सेदारी के लिए लगाया दांव
Advertisement
trendingNow12357010

सीमेंट की 'जंग' हुई तेज, बिड़ला ग्रुप ने चली बड़ी चाल, India Cements में 32.72% हिस्सेदारी के लिए लगाया दांव

 अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट में  32.72 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी और खरीदेगी. अल्ट्राटेक की पहले से इंडिया सीमेंट्स में 22.77 फीसदी हिस्सेदारी है. अब इस कंपनी में  अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ने 32.72 फीसदी और हिस्‍सेदारी खरीदने के सौदे को मंजूरी दे दी.

ultratech cement

UltraTech Cement: भारतीय सीमेंट कारोबार में बीते कुछ समय से काफी हलचल है. इस कारोबार में अपनी बादशाहत कायम रखने के लिए अडानी और बिड़ला ग्रुप के बीच कब्जे की रोचक जंग चल रही है.  सीमेंट कारोबार में अडानी के तेजी से बढ़ते कदम को देखते हुए आदित्य बिड़ला ग्रुप ने अपनी बादशाहद कायम रखने के लिए बड़ा दांव चला है. पहले केसोराम सीमेंट्स और अब  इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के अधिग्रहण के लिए कंपनी ने पहल शुरू कर दी है. बिड़ला ग्रुप की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट में  32.72 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी और खरीदेगी. अल्ट्राटेक की पहले से इंडिया सीमेंट्स में 22.77 फीसदी हिस्सेदारी है. अब इस कंपनी में  अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ने 32.72 फीसदी और हिस्‍सेदारी खरीदने के सौदे को मंजूरी दे दी.

बिड़ला ग्रुप का बड़ा दांव, खरीदेगी एक और सीमेंट कंपनी  

आदित्य बिड़ला ग्रुप की अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement), इंडिया सीमेंट्स (India Cements) में 32.72 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी के निदेशक मंडल ने रविवार को इंडिया सीमेंट लिमिटेड (आईसीएल) के प्रवर्तकों की 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी 390 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी.अल्ट्राटेक ने रविवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, श्रीनिवासन एन और गुरुनाथ की अगुवाई वाले प्रवर्तक परिवार और होल्डिंग संस्थाओं से आईसीएल की इक्विटी शेयर पूंजी का 32.72 प्रतिशत हिस्सा खरीदने के लिए तीन शेयर खरीद समझौते किए हैं. 

कितने में हुई डील  

अल्ट्राटेक 3,954 करोड़ रुपये में इंडिया सीमेंट में 32.72 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने जा रही है.  3,954 करोड़ रुपये के सौदे के पूरा होने के बाद, आईसीएल में अल्ट्राटेक की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी. सेबी के नियमों के अनुसार कंपनी को खुली पेशकश लानी होगी. अल्ट्राटेक के निदेशक मंडल ने सार्वजनिक शेयरधारकों से 390 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर खुली पेशकश को भी मंजूरी दी है. यह कीमत पिछले शुक्रवार को आईसीएल के शेयर के बंद भाव 374.60 रुपये से 4.1 प्रतिशत अधिक है.  

Trending news