फर्स्ट ट्रायल भी हुआ पूरा, 115 Kmph की रफ्तार से पटरी पर दौड़ी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, देखें VIDEO
Advertisement
trendingNow12581249

फर्स्ट ट्रायल भी हुआ पूरा, 115 Kmph की रफ्तार से पटरी पर दौड़ी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, देखें VIDEO

Indian Railway: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसी साल सितंबर में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का अनावरण किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, इस ट्रेन का ट्रायल लखनऊ स्थित रिसर्च डिज़ाइन्स एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) द्वारा किया जा रहा है.

फर्स्ट ट्रायल भी हुआ पूरा, 115 Kmph की रफ्तार से पटरी पर दौड़ी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, देखें VIDEO

Vande Bharat Sleeper Train: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की बाट जोह रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने नए साल में इस ट्रेन को पटरी पर दौड़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. यह ट्रेन लंबी दूरी के सफर को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसी साल सितंबर में इस लग्जरी ट्रेन का अनावरण किया था. 

ETNOW.in की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल लखनऊ स्थित रिसर्च डिज़ाइन्स एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गेनाइजेशन (RDSO) द्वारा किया जा रहा है. ट्रायल का पहला फेज झांसी डिवीजन (उत्तर मध्य रेलवे) में पूरा भी हो चुका है.

रेलवे के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि झांसी डिवीजन में 115 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर इस ट्रेन का सफल "ऑसिलेशन ट्रायल" हुआ है. इस दौरान ट्रेन को लोडेड और खाली दोनों मोड्स में ट्रायल किया गया.

दूसरे फेज का ट्रायल कोटा डिवीजन में

रिपोर्ट के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का दूसरे फेज का ट्रायल कोटा डिवीजन में होगा. इस दौरान ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर परखा जाएगा. इसके अलावा ब्रेकिंग परफोर्मेंस और कपलर फोर्स ट्रायल्स भी किए जाएंगे. अधिकारी ने बताया है कि कोटा डिवीजन के ट्रायल के बाद ट्रेन की ऑपरेशनल ट्रायल भी किया जाएगा.

उम्मीद है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 2025 में अपने पहले सफर पर रवाना होगी. इस ट्रेन को खासतौर पर लंबी दूरी की यात्रा के लिए तैयार किया गया है. हालांकि, रेलवे मंत्रालय ने अभी तक इन ट्रेनों के रूट्स को नहीं फाइनल किया है. हालांकि, चर्चा है कि ये ट्रेनें नई दिल्ली-पुणे और नई दिल्ली-श्रीनगर जैसे लोकप्रिय रूट्स पर चलेंगी.

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की लॉन्चिंग कब?

ट्रायल रन पूरा होने और रूट तय होने के बाद वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लॉन्च की जाएगी. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत की घोषणा सबसे पहले रेल मंत्री द्वारा बजट के बाद (FY2023-24) प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई थी. 

Trending news