थोक महंगाई दर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! अप्रैल में WPI हुई 10.49 परसेंट, महंगे पेट्रोल-डीजल का दिखा असर
Advertisement

थोक महंगाई दर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! अप्रैल में WPI हुई 10.49 परसेंट, महंगे पेट्रोल-डीजल का दिखा असर

Inflation Hike: पेट्रोल डीजल और LPG की बढ़ती कीमतों के चलते थोक महंगाई अब नए आसमान पर पहुंच गई है.

थोक महंगाई दर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! अप्रैल में WPI हुई 10.49 परसेंट, महंगे पेट्रोल-डीजल का दिखा असर

नई दिल्ली: Inflation Hike: पेट्रोल डीजल और LPG की बढ़ती कीमतों के चलते थोक महंगाई अब नए आसमान पर पहुंच गई है. मार्च में थोक महंगाई दर (WPI) 7.39 परसेंट पर पहुंच गई थी, जो कि थोक महंगाई की दर का पिछले 8 साल में यह सबसे ऊंचा स्तर था, जबकि इससे पहले फरवरी 2021 में थोक महंगाई दर 4.17 परसेंट थी. 

अप्रैल में थोक महंगाई दर डबल डिजिट में पहुंची

आज थोक महंगाई दर (WPI) के अप्रैल के आंकड़े जारी हुए हैं, जो कि 10.49 परसेंट है. वाणिज्य मंत्रालय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक एक महीने में WPI में 3.1 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है. मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि महंगे क्रूड पेट्रोलियम और मिनरल ऑयल्स यानी पेट्रोल-डीजल के कारण वस्तुओं की थोक कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. 

ये भी पढ़ें- 1 साल में सोना पहुंचेगा 56,500 रुपये के पार, क्या यही है खरीदारी का सही समय? देखिए एक्सपर्ट्स की राय

महंगे ईंधन का दिखा असर

फ्यूल और पावर कीमतों का इंडेक्स उछलकर 20.94 परसेंट पर आ गया है, जो कि पिछले महीने 10.25 परसेंट था, यानी दोगुने से भी ज्यादा महंगाई बढ़ी है. पेट्रोल की महंगाई दर 42.37 परसेंट और हाई स्पीड डीजल की महंगाई दर 33.82 रही है.

इन चीजों की बढ़ी महंगाई

WPI इंडेक्स में मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स का सबसे ज्यादा वेटेज होता है, इसकी महंगाई दर 7.34 परसेंट से बढ़कर 9.01 परसेंट हो गई है. मंत्रालय के डाटा के मुताबिक, फूड आर्टिकल्स में अप्रैल महीने में दाल, फल और अंडा-मीट की थोक महंगाई दर बढ़ी है. दालों की महंगाई दर 10.74 परसेंट, फलों की महंगाई दर 27.43 परसेंट, दूध की महंगाई दर 2.04 परसेंट और अंडा-मीट-मछली की महंगाई दर 10.88 परसेंट रही है. नॉन-फूड आर्टिकल्स में ऑयल सीड्स की महंगाई दर 29.95 परसेंट, मिनरल्स की महंगाई दर 19.60 परसेंट और क्रूड पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस की महंगाई दर 79.56 परसेंट रही है. 

VIDEO

यहां कम हुई महंगाई

हालांकि अप्रैल में फूड आर्टिकल्स में थोक महंगाई घटी है. जैसे सब्जियों की महंगाई दर 9.03 परसेंट घटी है. आलू की महंगाई दर 30.44 परसेंट कम हुई है, प्याज की महंगाई दर 19.72 परसेंट कम रही है. अनाज की महंगाई दर 3.32 परसेंट और धान की महंगाई दर 0.92 परसेंट कम रही है. गेहूं की महंगाई दर 3.29 परसेंट घटी है.

LIVE TV

Trending news