Anant-Radhika Pre wedding: ₹15000 करोड़ के एंटीलिया को छोड़ आखिर क्यों जामनगर में हो रहे अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन
Advertisement
trendingNow12137374

Anant-Radhika Pre wedding: ₹15000 करोड़ के एंटीलिया को छोड़ आखिर क्यों जामनगर में हो रहे अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन

Anant Wedding: मुंबई की चकाचौंध और अपना एंटीलिया छोड़कर अंबानी परिवार ने इस प्री वेंडिंग फंक्शन के लिए गुजरात ते जामनगर को चुना. दुनियाभर से खास मेहमान अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में शिरकत करने के लिए जामनगर पहुंचे हैं.  

anand ambani radhika pre wedding

Anant-Radhika Pre wedding: एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के घर इन दिनों शादी का फंक्शन चल रहा है. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की प्री वेंडिंग फंक्शन चल रही है. मुंबई की चकाचौंध और अपना एंटीलिया छोड़कर अंबानी परिवार ने इस प्री वेंडिंग फंक्शन के लिए गुजरात ते जामनगर को चुना. दुनियाभर से खास मेहमान अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में शिरकत करने के लिए जामनगर पहुंचे हैं.  

मुंबई के बजाए जामनगर में प्री वेडिंग फंक्शन क्यों

मुंबई में अंबानी परिवार की कर्मभूमि है. पूरा परिवार मुंबई में रहता है, लेकिन अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के लिए उन्होंने गुजरात के छोटे से शहर जामनगर को चुना. इस फंक्शन में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग, पॉप सिंगर रिहाना, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका समेत कई देशों के प्रधानमंत्री, दिग्गज कारोबारी, खेल और बॉलीवुड के कई जाने-माने कलाकार शामिल हैं. इस फंक्शन के लिए जामनगर एयरपोर्ट  10 दिनों के लिए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिया गया है. जिस एयरपोर्ट पर 5 से 6 विमान उतरते थे वहां शुक्रवार को 140 से अधिक फ्लाइटें लैंड हुई.  

अंबानी के दिल के करीब है जामनगर  

अंबानी परिवार के लिए जामनगर बेहद खास है. जामनगर मुकेश अंबानी और उनके पिता धीरूभाई अंबानी की कर्मभूमि रही है. रिलायंस की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी जामनगर में ही है. जामनगर को ऑयल सिटी के नाम से जाना जाता है. अपने पिता के सपने को पूरा करते हुए मुकेश अंबानी ने साल 2000 में रिलायंस ऑयल रिफाइनरी की शुरुआत की थी.  7500 एकड़ में फैले रिलायंस के इस रिफाइनरी ने करीब 30 हजार लोगों को रोजगार दिया है. ये तो बात हो गई कारोबार की. अगर रिश्ते के बात करें तो जामनगर से अंबानी का पुराना नाता है.  अंनत अंबानी की दादी कोकिलाबेन का जन्म जामनगर में हुआ था.  धीरुभाई अंबानी से उनकी शादी भी जामनगर में ही हुई. अनंत अंबानी के दादा धीरूभाई अंबानी और पिता मुकेश अंबानी ने जामनगर से ही अपने बिजनेस की शुरुआत की थी.  

जामनगर में प्री वेडिंग के पीछे पीएम मोदी की अपील 

एक इंटरव्यू में अनंत अंबानी ने कहा कि वो पीएम मोदी के ‘वेड इन इंडिया’ से काफी प्रेरित हैं. इसलिए उन्होंने जामनगर में ही फंक्शन का फैसला किया. वहीं जामनगर में उनका वनतारा प्रोजेक्ट भी अब शुरू हो गया है. अनंत का बचपन भी जामनगर में बीता है. इसलिए वो इस शहर से काफी जुड़े हैं.  

Trending news