PM Jan Dhan Yojana: अब चुटकियों में चेक कर सकते हैं जनधन अकाउंट का बैलेंस, जानें क्या है तरीका?
Advertisement
trendingNow11049589

PM Jan Dhan Yojana: अब चुटकियों में चेक कर सकते हैं जनधन अकाउंट का बैलेंस, जानें क्या है तरीका?

आप अपने जनधन खाते का बैलेंस दो तरह से चेक कर सकते हैं. इसमें पहला तरीका है मिस्ड कॉल के जरिए और दूसरा तरीका PFMS पोर्टल के जरिये. आइए जानते हैं.

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. PM Jan Dhan Yojana 2021: अगर आपका भी प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के तहत किसी बैंक में अकाउंट है, तो ये खबर आपके काफी काम आ सकती है. आप घर बैठे जनधन खाता (Jan Dhan Bank Account) का बैलेंस चेक कर सकते हैं, वो भी बस एक मिस्ड कॉल के जरिए. आइए बताते हैं कैसे.

  1. जनधन योजना के लाभार्थियों के लिए काम की खबर
  2. इस योजना के तहत ग्राहकों को कई बड़ी सुविधाएं दी जाती हैं
  3. बस एक मिस कॉल से जानें अपने जन धन खाते का बैलेंस

दो तरीके से चेक कर सकते हैं बैलेंस

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Scheme) के तहत ग्राहकों को कई सुविधाएं मिलती हैं. ये बैंक अकाउंट जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट होता है. इसके अलावा इसमें ओवरड्राफ्ट और रूपे कार्ड समेत कई खास सुविधाएं मिलती है. जनधन अकाउंट का बैलेंस दो तरीकों से चेक किया जा सकता है, इसमें पहला तरीका है मिस्ड कॉल के जरिए और दूसरा तरीका PFMS पोर्टल के जरिये. आप घर इन तरीकों से मिनटों में अकाउंट बैलेंस पता कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: LIC की इस स्कीम में सिर्फ 29 रुपये करें निवेश, मिलेंगे 4 लाख रुपये; जानें डिटेल्स

PFMS पोर्टल के जरिए

PFMS पोर्टल से बैलेंस जानने के लिए आप सबसे पहले इस लिंक https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# पर जाएं. यहां आप ‘Know Your Payment’ पर क्लिक करें. अब यहां आप अपना अकाउंट नंबर एंटर करें. यहां आपको दो बार अकाउंट नंबर डालना होगा. इसके बाद आप दी गये कैप्चा कोड को भरें. अब आपके खाते का बैलेंस आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 

मिस्ड कॉल के जरिए

आप मिस्ड कॉल के जरिये भी अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए अलग-अलग बैंको के अपने नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों पर मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस पता लगा सकते हैं.

SBI बैंक

अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जन धन खाता है तो आप 18004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल करें. ग्राहक ध्यान दें, आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही इस पर मिस्ड कॉल करना है. इसके अलावा SBI के खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223766666 पर कॉल करके भी पता कर सकते हैं.

PNB बैंक

पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट वाले ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर मिस्ड कॉल करके या SMS के माध्यम से अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो नजदीकी ब्रांच में जाकर इस सर्विस को शुरू करवा सकते हैं.

ICICI बैंक

ICICI  बैंक में जनधन अकाउंट वाले ग्राहक अपने बैलेंस को चेक करने के लिए 9594612612 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा ICICI बैंक के ग्राहक IBAL लिखकर 9215676766  पर भी मैसेज भेजकर अपना बैलैंस पता कर सकते हैं. 

HDFC बैंक 

HDFC बैंक में जनधन अकाउंट खुलवाया है तो आपको बैलेंस जानने के लिए टोल फ्री नंबर 18002703333 पर कॉल करना होगा. इसके अलावा मिनी स्टेटमेंट के लिए 18002703355, चेक बुक मंगवाने के लिए 18002703366 पर कॉल करना होगा. 

ये भी पढ़ें: घर बैठे खोलें खुद की कंपनी, नहीं जमा करना होगा कोई डॉक्युमेंट; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

बैंक ऑफ इंडिया 

बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक इस तरह जाने बैलेंस इस बैंक के ग्राहक 09015135135 पर मिस कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं.

Axis बैंक

यदि आपका जनधन अकाउंट Axis बैंक में है तो ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18004195959 पर कॉल करके अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं. वहीं मिनी स्टेटमेंट जानने के लिए ग्राहक 18004196969 पर कॉल कर सकते हैं.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news