Sainik School Admission 2024: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
Trending Photos
National Testing Agency (NTA) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एडमिशन एग्जाम (एआईएसएसईई) 2024 के लिए एग्जाम नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार 16 दिसंबर शाम 5 बजे तक आधिकारिक पोर्टल Exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर ऑनलाइन मोड में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. वर्तमान एडमिशन राउंड देश के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए है.
Eligibility
Class 6 Admission Eligibility
कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च, 2024 तक 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए. कक्षा 6 में लड़कियों के लिए एडमिशन ओपन है. सीट की उपलब्धता के आधार पर लड़कियों के लिए आयु सीमा भी लड़कों के बराबर ही है.
Class 9 Admission Eligibility
कक्षा 9 में एडमिशन के लिए, उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च, 2024 तक 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए और एडमिशन के समय किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 8 पास होना चाहिए. लड़कियां सीट की उपलब्धता के आधार पर एडमिशन के लिए पात्र हैं, आयु सीमा लड़कों के समान है.
Application fee
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 650 रुपये है. जबकि एससी और एसटी कैटेगरी के लिए यह 500 रुपये है. उम्मीदवारों को परीक्षा फीस का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा.
How to Fill AISSEE Admission Test Online Form 2024
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
पात्रता प्रमाण, आईडी प्रूफ, एड्रेस डिटेल और बेसिक जानकारी समेत सभी जरूरी डॉक्यूमेंट इकट्ठा करें.
भर्ती फॉर्म के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की हुई कॉपी तैयार करें, जैसे पासपोर्ट साइज का फोटो, साइन और आईडी प्रूफ.
आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले, प्रदान की गई सभी जानकारी में सटीकता सुनिश्चित करने के लिए प्रिव्यू का रिव्यू करें.
यदि आवेदन फीस जरूरी है, तो भुगतान करें. फीस के बिना अधूरे फॉर्म को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
सफल सबमिशन के बाद, अपने रिकॉर्ड के लिए फाइनल सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें.
सैनिक स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध अंग्रेजी माध्यम के आवासीय संस्थान हैं. वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और अन्य प्रशिक्षण अकादमियों जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन के लिए कैडेटों को तैयार करने में जरूरी भूमिका निभाते हैं.
रक्षा मंत्रालय (MoD) ने 19 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना के लिए मंजूरी दे दी है. शैक्षणिक साल 2024-25 के लिए इन नए स्वीकृत स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश एआईएसएसईई 2024 प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा.