Bihar DCECE 2024 के लिए ओपन हुई एप्लिकेशन करेक्शन विंडो, जानें कैसे करें फॉर्म एडिट
Advertisement
trendingNow12262109

Bihar DCECE 2024 के लिए ओपन हुई एप्लिकेशन करेक्शन विंडो, जानें कैसे करें फॉर्म एडिट

Bihar DCECE 2024: बिहार डीसीईसीई 2024 के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो ओपन हो गई है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लिकेशन फॉर्म एडिट कर सकते हैं.

Bihar DCECE 2024 के लिए ओपन हुई एप्लिकेशन करेक्शन विंडो, जानें कैसे करें फॉर्म एडिट

Bihar DCECE 2024: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने आज, 24 मई को बिहार डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (Bihar DCECE) 2024 के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो खोल दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस पीरक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे इस आधिकारिक वेबसाइट bceceboardapl.bihar.gov.in पर जाकर अपने एप्लिकेशन फॉर्म को एडिट कर सकते हैं.

उम्मीदवार ध्यान दें कि DCECE 2024 के लिए आवेदन सुधार विंडो तीन दिनों तक यानी 26 मई, 2024 तक खुली रहेगी. इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन पत्र में सुधार कर लें.

बिहार डीसीईसीई 2024 की परीक्षा 22 जून और 23 जून 2024 को आयोजित होने वाली है. यह परीक्षा पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग (PE), पैरा मेडिकल इंटरमीडिएट (PM), या पैरा मेडिकल मैट्रिक (PMM) में एडमिशन पाने के इच्छुक छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी.

वहीं, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना बिहार डीसीईसीई 2024 एडमिट कार्ड 13 जून, 2024 से डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म को एडिट करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bceceboardapl.bihar.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.

स्टेप 3: एक बार लॉग इन करने के बाद, आप अपने सबमिट किए गए एप्लिकेशन फॉर्म तक पहुंच जाएंगे.

स्टेप 4: अब आप अपने एप्लिकेशन फॉर्म में आवश्यक बदलाव करें और इसे दोबारा सबमिट करें.

स्टेप 5: आप भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और उसकी एक हार्ड कॉपी निकाल लें.

शैक्षिक योग्यता 
जो उम्मीदवार कक्षा 10वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं या पूरी कर रहे हैं, वे डीसीईसीई पीई और पीएमएम पाठ्यक्रम ग्रुप के लिए आवेदन कर सकते हैं. जबकि, पीएम पाठ्यक्रम ग्रुप में एडमिशन पाने के लिए, उम्मीदवारों को 2024 में अपनी कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करनी चाहिए या पूरी करने की प्रक्रिया में होना चाहिए.

Trending news