Bihra Board 10th 12th Datesheet PDF: बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट समेत ये रहीं पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow11994336

Bihra Board 10th 12th Datesheet PDF: बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट समेत ये रहीं पूरी डिटेल

Bihra Board Official Website: बिहार बोर्ड कक्षा 12 इंटर परीक्षा की तारीखें कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 फरवरी को जीवविज्ञान, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र के पेपर के साथ शुरू होंगी और 12 फरवरी को खत्म होंगी. 

Bihra Board 10th 12th Datesheet PDF:  बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट समेत ये रहीं पूरी डिटेल

Bihra Board Datesheet PDF: बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है. अब यह साफ हो गया है कि बोर्ड एग्जाम कब होने हैं. इसके अलावा किस सब्जेक्ट का एग्जाम कितने बजे से होगा यह भी क्लियर हो गया है किस शिफ्ट में होगा यह भी साफ हो गया है. अब उसी के मुताबिक स्टूडेंट्स को अपना प्लान तैयार करना चाहिए कि घर से सेंटर कितनी दूर है, कैसे जाने है कितने बजे निकलना है. इन सभी चीजों का ख्याल रखना चाहिए. इसके अलावा डॉक्यूमेंट्स की बात करें तो अपने एडमिट कार्ड के साथ साथ जो भी जरूरी चीजें हों उनका भी ख्याल रखें. 

Bihar Board 10th Exam Date 2024

तारीख  पहली शिफ्ट दूसरी शिफ्ट
19 फरवरी     पॉलिटिकल साइंस  पॉलिटिकल साइंस 
20 फरवरी साइंस साइंस
21  फरवरी इंग्लिश जनरल इंग्लिश जनरल
22 फरवरी  एच्छिक विषय एच्छिक विषय
23  फरवरी व्यावसायिक एच्छिक विषय

Bihar Board Inter Exams Datesheet

तारीख पहली शिफ्ट दूसरी शिफ्ट
1 फरवरी बायोलॉजी      इकोनोमिक्स
2 फरवरी मैथेमेटिक्स      पॉलिटिकल साइंस
3 फरवरी फिजिक्स    जियोग्राफी
4 फरवरी  इंग्लिश     हिंदी
5 फरवरी केमिस्ट्री   इंग्लिश
6 फरवरी हिंदी     इतिहास
7 फरवरी अनिवार्य भाषा (कला, विज्ञान-वाणिज्य)     मनोविज्ञान, साइकोलॉजी
8 फरवरी म्यूजिक     होम साइंस
9 फरवरी  सोशियोलॉजी     टूरिज्म, रिटेल मैनेटमेंट आदि 
10 फरवरी अतिरिक्त विषय    कम्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया आदि

परीक्षाओं की तैयारी के लिए क्या कर सकते हैं छात्र?

  • परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

  • सबसे पहले, अपने सिलेबस को अच्छी तरह से समझें.

  • इसके बाद, सिलेबस के मुताबिक एक प्लान बनाएं और उस पर टिके रहें.

  • नियमित रूप से रिवीजन करें और मॉडल पेपर हल करें.

बिहार बोर्ड कक्षा 12 इंटर परीक्षा की तारीखें कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 फरवरी को जीवविज्ञान, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र के पेपर के साथ शुरू होंगी और 12 फरवरी को खत्म होंगी. वहीं बिहार बोर्ड 10 वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू होंगी और 23 फरवरी को खत्म होंगी.

Trending news