CTET Notification 2022: CBSE द्वारा यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. इससे पहले यह परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 तक आयोजित की गई थी और इस परीक्षा का परिणाम 9 मार्च को घोषित किया गया था.
Trending Photos
Central Board of Secondary Education: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक सीटीईटी नोटिफिकेशन का इंतजार खत्म हो जाएगा. जिसके बाद योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो CTET का नोटिफिकेशन 25 या 26 सितंबर को जारी होगा. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. नोटिफिकेशन जारी होते ही ऑनलाइन एप्लीकेशन का लिंक यहां उपलब्ध करवा दिया जाएगा. CTET दिसंबर 2022 एप्लीकेशन के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के कैंडिडेट्स को एक पेपर के लिए 1000 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये फीस जमा करना होगा.
How to apply for CBSE CTET 2022
फिर होम पेज पर दिख रहे सीटीईटी दिसंबर के लिंक पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यहां सभी जरूरी डिटेल्स जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
फिर निर्धारित आवेदन फीस जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड द्वारा यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. इससे पहले यह परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 तक आयोजित की गई थी और इस परीक्षा का परिणाम 9 मार्च को घोषित किया गया था. जिसके अनुसार सीटीईटी पेपर I में 4,45,467 अभ्यर्थी और पेपर II में 2,20,069 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की थी. सीटीईटी परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं. पेपर I कक्षा 1 से कक्षा 5 तक और पेपर II कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है. जो अभ्यर्थी कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर के लिए उपस्थित होना होता है. इसके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स में अप्लाई कर सकेंगे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर