CUET UG 24 May Postponed: इन कैंडिडेट्स का आज होने वाला सीयूईटी यूजी एग्जाम पोस्टपोन, जानिए आपका होगा कि नहीं?
Advertisement
trendingNow12260899

CUET UG 24 May Postponed: इन कैंडिडेट्स का आज होने वाला सीयूईटी यूजी एग्जाम पोस्टपोन, जानिए आपका होगा कि नहीं?

CUET UG May 2024 Exam Postponed: नेशनल परीक्षा एजेंसी (NTA) 15 मई से 24 मई 2024 के बीच देश के 379 शहरों और विदेश के 26 शहरों समेत अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर सीयूईटी (UG) 2024 परीक्षा का आयोजन कर रही है.

CUET UG 24 May Postponed: इन कैंडिडेट्स का आज होने वाला सीयूईटी यूजी एग्जाम पोस्टपोन, जानिए आपका होगा कि नहीं?

CUET UG 2024 Exam Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज, 24 मई को होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी 2024) परीक्षा के रीशेड्यूलिंग की घोषणा की है. परीक्षा केवल उन कैंडिडेट्स के लिए स्थगित कर दी गई है जिन्होंने परीक्षा केंद्र के रूप में सिलचर को चुना है. लॉजिस्टिक कारणों से दूसरे शहर के लिए CUET UG 2024 के लिए एडमिट कार्ड प्राप्त हुआ.

कुछ उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित होने वाले बंगाली (104) और पर्यावरण अध्ययन (307) परीक्षण पत्रों के लिए सिलचर के बाहर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए थे.

आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, "लॉजिस्टिकल संबंधी समस्याओं के कारण, कुछ उम्मीदवारों को 24 मई 2024 को सीबीटी मोड में आयोजित होने वाले बंगाली (104) और एनवायरमेंटल स्टडीज (307) टेस्ट लिए सिलचर के बाहर उनके परीक्षा केंद्र सौंपे गए थे." नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/images/Press-Release-for-the-Candidates-... है. 

एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) ने छात्रों की परेशानी को दूर करने के लिए एक फैसला लिया है. परीक्षा केंद्र को सिलचर ही रखने के छात्रों के अनुरोध को देखते हुए और उनकी मदद के लिए, एनटीए ने यह फैसला किया है कि जो छात्र अपने असली परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाएंगे, उनकी परीक्षा अब 29 मई 2024 को आयोजित की जाएगी. सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के अपडेटेड एडमिट कार्ड जल्द ही एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर उपलब्ध होंगे.

नेशनल परीक्षा एजेंसी (NTA) 15 मई से 24 मई 2024 के बीच देश के 379 शहरों और विदेश के 26 शहरों समेत अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर सीयूईटी (UG) 2024 परीक्षा का आयोजन कर रही है. यह परीक्षा करीब 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए दो तरीकों से हो रही है - कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और लिखित परीक्षा (पेन और पेपर).

NEET 2024 Answer Key Updates: नीट 2024 की आंसर की पर कैसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति, ये रहा पूरा प्रोसेस

Trending news