AISSEE Result 2004: सैनिक स्कूल में ये है सेलेक्शन का प्रोसेस और आयु सीमा
Advertisement
trendingNow12140442

AISSEE Result 2004: सैनिक स्कूल में ये है सेलेक्शन का प्रोसेस और आयु सीमा

Sainik School Selection Procedure: एक उम्मीदवार एडमिशन के लिए क्वालिफाई है यदि वे AISSEE 2024 में हर सब्जेक्ट में कम से कम 25 फीसदी नंबर और सभी सब्जेक्ट के कुल मिलाकर 40 फीसदी नंबर प्राप्त करते हैं. 

AISSEE Result 2004: सैनिक स्कूल में ये है सेलेक्शन का प्रोसेस और आयु सीमा

AISSEE 2024 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 01 जनवरी को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम, एआईएसएसईई 2024 आयोजित किया था. एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स अब अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो एग्जाम के लगभग छह सप्ताह बाद जारी होना चाहिए. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता इन्हें आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर चेक कर पाएंगे.

एआईएसएसईई 2024 आंसर की टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 25 फरवरी को जारी की गई थी. प्रोविजनल आंसर की से असंतुष्ट उम्मीदवारों को 27 फरवरी, 2024 तक ऑब्जेक्शन (यदि कोई हो) पेश करने का मौका दिया गया था. इस प्रक्रिया के लिए 100 रुपये प्रति सवाल के हिसाब से नॉन-रिफंडेबल फीस का भुगतान करना आवश्यक था. 

आयु सीमा
कक्षा 6 के लिए

एडमिशन ईयर के 31 मार्च तक उम्मीदवारों की आयु 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए.

कक्षा 9 के लिए
एडमिश ईयर के 31 मार्च तक उम्मीदवारों की आयु 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए.

सेलेक्शन प्रोसेस (Selection Process)

ऑल इंडिया सैनिक स्कूलों (AISSEE) में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स की सेलेक्शन प्रक्रिया यह सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन की गई है कि एडमिश पाने वालों में न केवल अकेडमिक स्किल हो, बल्कि डिसिप्लिन और डिमांडिंग एनवायरमेंट की क्वालिटी भी हो. 

Qualifying Marks

एक उम्मीदवार एडमिशन के लिए क्वालिफाई है यदि वे AISSEE 2024 में हर सब्जेक्ट में कम से कम 25 फीसदी नंबर और सभी सब्जेक्ट के कुल मिलाकर 40 फीसदी नंबर प्राप्त करते हैं.  AISSEE एडमिश  2024, मेडिकल की मेरिट लिस्ट के मुताबिक ई-काउंसलिंग पर आधारित है इसमें फिटनेस, और जरूरी डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन शामिल है. एंट्रेंस एग्जाम, मेडिकल में आए नंबरों के आधार पर, गृह राज्य/ बाहरी राज्य कैटेगरी के भीतर स्कूल-वाइज, क्लास-वाइज, जेंडर- वाइज और एआईएसएसईई-2024 की कैटेगरी- वाइज मेरिट लिस्ट के आधार पर ई-काउंसलिंग के माध्यम से आयोजित किए जाते हैं.

फाइनल सेलेक्शन (Final Selection)

  • फाइनल सेलेक्शन एंट्रेंस एग्जाम, इंटरव्यू और मेडिकल फिटनेस में परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए कंबाइंड मेरिट लिस्ट पर आधारित होता है.

  • कैंडिडेट्स को ध्यान देना चाहिए कि AISSEE 2024 में उपस्थित होना और पास होना सैनिक स्कूलों/ अप्रूव्ड नए सैनिक स्कूलों में एडमिशन की गारंटी नहीं देता है.

TAGS

Trending news