BSEB Bihar board 10th, 12th: बिहार बोर्ड 10 वीं 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम की आंसर की जारी
Advertisement
trendingNow12259000

BSEB Bihar board 10th, 12th: बिहार बोर्ड 10 वीं 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम की आंसर की जारी

BSEB Bihar board 10th, 12th Compartment Answer Key 2024: बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स आंसर की biharboardonline.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

BSEB Bihar board 10th, 12th: बिहार बोर्ड 10 वीं 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम की आंसर की जारी

BSEB Bihar board Compartment Answer Key 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने कक्षा 10 या मैट्रिक और कक्षा 12 या इंटर कंपार्टमेंट और विशेष परीक्षाओं की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, वे biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर कंपार्टमेंट परीक्षा की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

मैट्रिक और इंटर दोनों कंपार्टमेंट/ विशेष परीक्षाओं में, पचास प्रतिशत सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के थे, और स्टूडेंट्स को इसमें ओएमआर शीट पर हिस्सा लेना था.

बोर्ड ने कहा है कि, यदि उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षाओं की प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति है, तो वे biharboardonline.bihar.gov.in और object.biharboardonline.com पर दिए गए आंसर की आपत्ति लिंक का उपयोग करके 23 मई को शाम 4 बजे तक इसे जमा कर सकते हैं.

इसमें कहा गया है कि इस समय सीमा के बाद प्राप्त आपत्तियों पर समीक्षा के लिए विचार नहीं किया जाएगा. बीएसईबी ने कक्षा 10वीं (मैट्रिक) कंपार्टमेंट परीक्षा 4 से 11 मई तक आयोजित की थी. इंटर या कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा 29 अप्रैल से 11 मई तक हुई थी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी - सुबह 9:30 बजे से और दोपहर 2 बजे से.

सालाना मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किया गया था. कक्षा 10 की परीक्षा में 16,64,252 (8,58,785 लड़कियां और 8,05,467 लड़के) उपस्थित हुए और 13,79,842 पास हुए. पास प्रतिशत 82.91 फीसदी रहा.

बोर्ड ने 23 मार्च को इंटर का रिजल्ट घोषित किया था. परीक्षा देने वाले 1291684 छात्रों में से 1126439 ने इसे पास किया. पास प्रतिशत 87.21 फीसदी रहा.

बिहार बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए एक ही साल में अपनी कक्षा पास करने का एक और मौका है यदि वे सालाना परीक्षा के दो या ज्यादा सब्जेक्ट में पास नहीं हो पाते हैं. बिहार बोर्ड की विशेष परीक्षा उन लोगों के लिए है जो फॉर्म जमा करने में देरी के कारण सालाना परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे.

Trending news