CTET July Certificate & Marksheet 2024: आपका सीटेट जुलाई का सर्टिफिकेट कब तक रहेगा वैलिड? DigiLocker App से कैसे कर सकते हैं डाउनलोड
Advertisement
trendingNow12362558

CTET July Certificate & Marksheet 2024: आपका सीटेट जुलाई का सर्टिफिकेट कब तक रहेगा वैलिड? DigiLocker App से कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

CTET July Certificate 2024 validity: CTET रिजल्ट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, हल किया गया पेपर, प्रत्येक सेक्शन में प्राप्त नंबर, कुल स्कोर और क्वालिफाइंग स्टेटस जैसी डिटेल शामिल हैं.

CTET July Certificate & Marksheet 2024: आपका सीटेट जुलाई का सर्टिफिकेट कब तक रहेगा वैलिड? DigiLocker App से कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

CTET July Certificate Marksheet Download: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का रिजल्ट आ चुका है. आप इसे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकते हैं. यह परीक्षा 7 जुलाई 2024 को हुई थी. रिजल्ट आने के बाद अब उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए लिंक से अपनी लॉगिन डिटेल डालकर डिजिलॉकर से सीटीईटी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

सीटीईटी की परीक्षा 7 जुलाई, 2024 को हुई थी. अब जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना सीटीईटी मार्कशीट 2024 डिजिलॉकर और उमंग ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. आपको अपनी लॉगिन डिटेल देनी होंगी, जो आपने परीक्षा के लिए आवेदन करते समय दी थीं, और फिर आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से अपना रिजल्ट और मार्क्स डाउनलोड कर सकते हैं.

आप यहां दिए गए स्टेप्स का पालन करने के बाद डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से फाइनल सीटीईटी मार्कशीट और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

सीटीईटी जुलाई 2024 का रिजल्ट आने के बाद, सीबीएसई ने सभी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए डिजिलॉकर क्रेडेंशियल्स (यूजरनेम) भेज दिए हैं. आप इन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके डिजिलॉकर और उमंग ऐप से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

How to Download CTET July Certificate 2024 from Digilocker?

  • होम पेज पर दिए गए लिंक पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करने के बाद आप डिजिलॉकर से अपना सीटीईटी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर से लॉगिन करें.

  • होम पेज पर "Get More Now" या "जारी किए गए दस्तावेज़ प्राप्त करें" विकल्प चुनें.

  • अब "केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली" चुनें.

  • "शिक्षक योग्यता परीक्षा मार्कशीट" या "सर्टिफिकेट" चुनें.

  • अपना रोल नंबर डालें और डॉक्यूमेंट पास करने का साल चुनें.

  • चेकबॉक्स पर क्लिक करें, फिर सीटीईटी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें.

UPSC 2023 के वो टॉपर, जिन्होंने IAS की पोस्ट को ठुकरा IPS और IFS को चुना

सीटीईटी सर्टिफिकेट कब तक वैलिड रहेगा?
सीटीईटी (Central Teacher Eligibility Test) सर्टिफिकेट की वैधता को लेकर अक्सर बदलाव होते रहते हैं. हालांकि, सामान्यतः सीटीईटी सर्टिफिकेट की वैधता लाइफ टाइम कर दी गई है. 

Vikas Divyakirti: कितनी थी विकास दिव्यकीर्ति की UPSC रैंक? किस पद पर मिली थी पहली पोस्टिंग

 

TAGS

Trending news