UPSC 2023 के वो टॉपर, जिन्होंने IAS की पोस्ट को ठुकरा IPS और IFS को चुना
Advertisement
trendingNow12362434

UPSC 2023 के वो टॉपर, जिन्होंने IAS की पोस्ट को ठुकरा IPS और IFS को चुना

UPSC CSE 2023 Topper: डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग ने हाल ही में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 पास करने वाले उम्मीदवारों को अलॉट किए गए सर्विस प्रेफरेंस का खुलासा किया है, जिसमें बताया गया है कि बहुत से यूपीएससी टॉपर्स में आईएएस की पोस्ट को ठुकराकर आईपीएस और आईएफएस को प्रेफरेंस दी है.

UPSC 2023 के वो टॉपर, जिन्होंने IAS की पोस्ट को ठुकरा IPS और IFS को चुना

नई दिल्ली: यूपीएससी ने इस साल अप्रैल महीने में सिविल सेवा परीक्षा 2023 के नतीजे जारी किए थे. उन्हीं नतीजों से जुड़ा एक डेटा सामने आया है, जो काफी हैरान करने वाला है. दरअसल, यह डेटा डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग (DoPT) के द्वारा साझा किया गया है. इस डेटा के मुताबिक, इस साल कुछ टॉपर्स ऐसे हैं, जिन्होंने आईएएस (IAS) की रैंक हासिल करने के बावजूद, इस पद को ठुकरा दिया और आईपीएस (IPS) व आईएफएस (IFS) के पद को चुना.

दरअसल, आदित्य श्रीवास्तव, अनिमेष प्रधान, डोनुरु अन्या रेड्डी, पीके सिद्धार्थ रामकुमार और रूहानी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में टॉप 5 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार थे. आदित्य ने इस साल पहली रैंक हासिल की थी. वह पहले पश्चिम बंगाल में आईपीएस अधिकारी के रूप में ट्रेनिंग ले रहे थे.

हालांकि, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग (DoPT) द्वारा हाल ही में अलॉट किए गए आश्चर्यजनक प्रेफरेंस का खुलासा किया है. डीओपीटी ने यूपीएससी 2023 के सफल उम्मीदवारों को पद अलॉट किए हैं, जिसमें से टॉप 50 उम्मीदवारों में से दो उम्मीदवारों ने आईएएस का विकल्प नहीं चुना. 18वें स्थान पर रहने वाले वरदा खान और 31वें स्थान पर रहने वाले विष्णु कुमार ने भारतीय विदेश सेवा (IFS) को प्राथमिकता दी. इसी तरह, 52वीं रैंक हासिल करने वाली जयश्री प्रधान और 62वीं रैंक वाले अतुल त्यागी ने भी आईएएस के बजाय आईएफएस को ही चुना.

कुल मिलाकर, डीओपीटी ने 883 उम्मीदवारों को सेवाएं सौंपी हैं. इनमें से 77वीं रैंक तक के जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार, जिन्होंने आईएएस को प्राथमिकता दी, उन्हें यह प्रतिष्ठित सेवा अलॉट की गई है. दिलचस्प बात यह है कि जनरल कैटेगरी में 79वीं रैंक वाली इशानी आनंद को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में नियुक्त किया गया है.

16 अप्रैल को घोषित यूपीएससी 2023 के फाइनल रिजल्ट में आईएएस, आईएफएस और आईपीएस जैसी सेवाओं में 1143 रिक्तियों के लिए 1016 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी. इनमें से जनरल कैटेगरी से 347, ईडब्ल्यूएस से 115, ओबीसी से 303, एससी से 165 और एसटी कैटेगरी से 86 उम्मीदवार शामिल थे, जबकि 355 परिणाम प्रोविजनल थे.

आदित्य श्रीवास्तव यूपीएससी 2023 के टॉपर के रूप में उभरे, इसके बाद अनिमेष प्रधान, डोनुरु अनन्या रेड्डी, पीके सिद्धार्थ रामकुमार और रूहानी ने क्रमशः दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया.

Trending news