दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025-26: नवंबर की इस तारीख से शुरू होंगे एडमिशन, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow12513358

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025-26: नवंबर की इस तारीख से शुरू होंगे एडमिशन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Delhi Nursery Admission 2025-26: दिल्ली के शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, एडमिशन 25 नवंबर से शुरू होंगे, जबकि एडमिशन प्रक्रिया के लिए फॉर्म उपलब्धता 28 नवंबर 2024 से शुरू होगी. वहीं, एडमिशन प्रोसेस 14 मार्च 2025 को समाप्त होगा.

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025-26: नवंबर की इस तारीख से शुरू होंगे एडमिशन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Delhi Nursery Admission 2025-26: दिल्ली के शिक्षा निदेशालय ने एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए निजी गैर-सहायता मान्यता प्राप्त स्कूलों में एंट्री लेवल क्लास (6 साल से कम उम्र) में ओपन सीटों (EWS/DG/CWSN कैटेगरी के अलावा) के लिए एडमिशन का आधिकारिक शेड्यूल जारी किया है.

इस शेड्यूल के अनुसार, एडमिशन प्रक्रिया और फॉर्म उपलब्धता 28 नवंबर 2024 से शुरू होगी. वहीं, एडमिशन प्रोसेस 14 मार्च 2025 को समाप्त होगा. स्कूल केवल 25 रुपये का नॉन रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस ले सकते हैं और स्कूल के प्रॉस्पेक्टस की खरीद अनिवार्य नहीं है.

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, "निजी गैर-सहायता मान्यता प्राप्त स्कूलों में 6 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एडमिशन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ओपन सीटों (EWS/DG/CWSN कैटेगरी के अलावा) के लिए यह एडमिशन शेड्यूल जारी किया गया है."

यह एडमिशन कैलेंडर EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग), DG (वंचित वर्ग), और CWSN (विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों) के अलावा अन्य समूहों के लिए ओपन सीट एडमिशन को कवर करता है. पारदर्शिता बनाए रखने के लिए, स्कूलों को इस शेड्यूल को अपनी वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने की आवश्यकता है.

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025-26: यहां देखें पूरा शेड्यूल

- 25 नवंबर 2024: स्कूल अपने एडमिशन क्राइटेरिया और संबंधित अंक निदेशालय के मॉड्यूल पर अपलोड करेंगे.

- 28 नवंबर 2024: फॉर्म उपलब्ध होंगे और एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी.

- 20 दिसंबर 2024: स्कूलों में एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख.

- 3 जनवरी 2025: ओपन सीटों के लिए एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की जानकारी अपलोड होगी.

- 10 जनवरी 2025: ओपन सीटों के तहत आवेदन करने वाले बच्चों को दिए गए अंकों (पॉइंट सिस्टम के अनुसार) की जानकारी अपलोड होगी.

- 17 जनवरी 2025: पॉइंट सिस्टम के आधार पर चुने गए बच्चों की पहली लिस्ट (वेटिंग लिस्ट सहित) जारी होगी.

- 18 से 27 जनवरी 2025: पहली लिस्ट में दिए गए अंकों के संबंध में माता-पिता के सवालों का समाधान (लिखित/ईमेल/वर्बल इंटरैक्शन द्वारा) किया जाएगा.

- 3 फरवरी 2025: दूसरी लिस्ट जारी होने की तारीख (अगर उपलब्ध हो) (वेटिंग लिस्ट सहित).

- 5 से 11 फरवरी 2025: दूसरी लिस्ट में दिए गए अंकों के संबंध में माता-पिता के सवालों का समाधान (लिखित/ईमेल/वर्बल इंटरैक्शन द्वारा).

- 26 फरवरी 2025: योग्य उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट सूची (अगर लागू हो).

- 14 मार्च 2025: एडमिशन प्रक्रिया आधिकारिक रूप से बंद होगी.

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत, EWS, DG और CWSN छात्रों के लिए कुल सीटों का 25 प्रतिशत रिजर्व रखा गया है.

Trending news