GATE 2025: GATE 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होगी. परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 सितंबर (बिना विलंब शुल्क के) और 7 अक्टूबर (विलंब शुल्क के साथ) है.
Trending Photos
GATE 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की ((IIT Roorkee) ने आज ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 का ऑफिशियल इन्फॉर्मेशन ब्रोशर जारी किया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट - gate2025.iitr.ac.in पर जाकर गेट 2025 का ब्रोशर देख सकते हैं. GATE 2025 का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी को किया जाएगा.
GATE 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होगी. परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 सितंबर (बिना विलंब शुल्क के) और 7 अक्टूबर (विलंब शुल्क के साथ) है.
GATE 2025 की परीक्षा 1 से 16 फरवरी के बीच वीकेंड के दौरान दो सेशन - सुबह और दोपहर में आयोजित की जाएगी. पहले सेशन की परीक्षाएं सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरे सेशन की परीक्षाएं दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी. अगले साल IIT रुड़की GATE का आयोजन कर रहा है.
GATE 2025 में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे. उम्मीदवार केवल एक या दो टेस्ट पेपर के लिए उपस्थित हो सकते हैं. दो टेस्ट पेपर कॉम्बिनेशन को कॉम्बिनेशन की लिस्ट से चुना जाना चाहिए. अगर उम्मीदवार दो टेस्ट पेपर के लिए उपस्थित होते हैं, तो भी उन्हें केवल एक ही एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. GATE 2025 के टेस्ट पेपर इंग्लिश में होंगे और पूरी तरह से ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे.
GATE 2025 में कई प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें मल्टिपल चॉइस क्वेश्चेन (MCQ), मल्टिपल सेलेक्ट क्वेश्चेन (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) के क्वेश्चेन शामिल होंगे. MCQ में, चार ऑप्शन में से केवल एक ही सही होता है. MSQ में, चार ऑप्शन में से एक या एक से अधिक विकल्प सही होते हैं; और NAT प्रश्नों के लिए आंसर को वर्चुअल कीपैड का उपयोग करके दर्ज किया जाना चाहिए.