GATE 2025: कब आएगा गेट का रिजल्ट? ये रही एलिजिबिलिटी और एप्लिकेशन फीस समेत पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow12359826

GATE 2025: कब आएगा गेट का रिजल्ट? ये रही एलिजिबिलिटी और एप्लिकेशन फीस समेत पूरी डिटेल

gate2025.iitr.ac.in: गेट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप ये आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

GATE 2025: कब आएगा गेट का रिजल्ट? ये रही एलिजिबिलिटी और एप्लिकेशन फीस समेत पूरी डिटेल

GATE 2025 Application Fee: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट में इंजीनियरिंग (गेट) 2025 के लिए जरूरी तारीखों की घोषणा कर दी है. आईआईटी रुड़की 24 अगस्त, 2024 से गेट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा. संस्थान ने गेट 2025 के लिए आधिकारिक पोस्टर जारी किया है, जिसमें जरूरी तारीखों, पात्रता मानदंड, टेस्ट पेपर, आवेदन फीस आदि के बारे में जानकारी शामिल है. पोस्टर के मुताबिक, आईआईटी रुड़की ने गेट 2025 की परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को निर्धारित की है और गेट 2025 का रिजल्ट 19 मार्च, 2025 को घोषित करेगा.

GATE 2025: Eligibility criteria

आधिकारिक पोस्टर के मुताबिक, कोई भी उम्मीदवार जो वर्तमान में किसी अंडर ग्रेजुएट  डिग्री प्रोग्राम के तीसरे या उससे ऊपर के साल में पढ़ रहा है या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, वास्तुकला, साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स या ह्यूमैनिटीज में डिग्री पूरी कर चुका है, गेट 2025 के लिए आवेदन करने के योग्य है.

GATE 2025: How to register

  • गेट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप ये आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर, जब गेट 2025 रजिस्ट्रेशन का लिंक एक्टिव हो जाए, तो उस पर क्लिक करें.

  • आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इस नए पेज पर खुद को रजिस्टर करें और फिर एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें.

  • फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी ध्यान से भरें.

  • रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • आगे की जरूरत के लिए अपने भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.

GATE 2025: Important dates

Events Dates
Opening date of online registration August 24, 2024
Final date of online registration September 26, 2024
Final date of online registration with a late fee October 7, 2024
GATE 2025 examination dates February 1, 2, 15, and 16, 2025
GATE 2025 Result date March 19, 2024

GATE 2025 official poster Click here

GATE 2025: Application fees

Female/SC/ST/PwD - रेगुलर पीरिएड के लिए 900 रुपये एक्स्टेंडेड पीरिएड के लिए 1400 रुपये
Other candidates -  रेगुलर पीरिएड के लिए 1800 रुपये एक्स्टेंडेड पीरिएड के लिए 2300 रुपये

 IAS Success Story: मिलिए लंदन रिटर्न अदिति से, 3 बार UPSC क्रैक करके बनीं IAS, अब हैं सुर्खियों में

GATE 2025: Opportunities

  • आधिकारिक पोस्टर के मुताबिक, योग्य गेट स्कोर का इस्तेमाल निम्नलिखित के लिए एमडिशन और/ या वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है.

  • इंजीनियरिंग/ प्रौद्योगिकी/ वास्तुशिल्प/ विज्ञान/ वाणिज्य/ कला/ मानविकी में मास्टर प्रोग्राम और सीधे डॉक्टरेट प्रोग्राम.

  • शिक्षा मंत्रालय और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा समर्थित संस्थानों में इंजीनियरिंग/ प्रौद्योगिकी/ वास्तुशिल्प/ विज्ञान/ वाणिज्य/ कला/ मानविकी की प्रासंगिक ब्रांचेज में डॉक्टरेट प्रोग्राम, एडमिशन क्राइटेरिया को पूरा करने के अधीन.

  • कुछ कॉलेज और संस्थान स्टूडेंट्स को एमओई छात्रवृत्ति या सहायता के बिना एडमिशन देने के लिए भी गेट स्कोर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

NEET PG: कब, कहां से और कैसे डाउनलोड कर सकेंगे नीट पीजी की एग्जाम सिटी स्लिप, ये रही डिटेल 

Trending news