GK Quiz: प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. नौकरी पाने के लिए भी जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है जब इंटरव्यू राउंड की बात आती है तो जनरल नॉलेज के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है.
Trending Photos
GK Quiz In Hindi: अक्सर जॉब इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में जीके पर भी अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. वहीं, कई बार हमारे मन में अजीबो गरीब तरह के सवाल उठते हैं. कभी हमें इनके जवाब मिल जाते हैं, तो कभी नहीं भी मिलते हैं. अब जैसे इस सवाल को ही ले लीजिए- ऐसा कौन सा जानवर है, जिसका दूध पीने से मनुष्य मर जाता है? क्या आप जानते हैं इसका जवाब? अगर नहीं... तो यहां मिलेगा इस सवाल का जवाब. इसके साथ ही हम आपके लिए कुछ और भी दिलचस्प सवाल लेकर आए हैं...
सवाल - कौन सी जगह से लॉर्ड कैनिंग (Lord Canning) ने 1858 में क्राउन ब्रिटिश रूल की घोषणा की थी?
जवाब - क्राउन ब्रिटिश रूल (Crown British Rule) की घोषणा लॉर्ड कैनिंग ने 1858 में बंगाल से की थी.
सवाल - मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान की मांग कब की थी?
जवाब - मुस्लिम लीग ने भारत से अलग एक नया देश पाकिस्तान बनाने की मांग 1940 में की थी.
GK Quiz: ऐसा कौन सा जीव है, जो पानी पीते ही मर जाता है?
सवाल - वो कौन सी नदी है, जिसे बिहार का शोक (Sorrow of Bihar) कहा जाता है?
जवाब - कोसी नदी (Kosi River) को बिहार का शोक कहा जाता है.
सवाल - नदियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाब - बांग्लादेश को नदियों का देश कहा जाता है.
सवाल - भारत का सबसे लंबा नेशनल हाईवे कौन सा है?
जवाब - भारत का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (NH 44) है. इसकी लंबाई 3,745 किलोमीटर है, जो जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर से कन्याकुमारी तक जाता है.
GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?
सवाल - ऐसा कौन सा जानवर है, जिसका दूध पीने से मनुष्य मर जाता है?
जवाब - शेरनी ही एक ऐसा जानवर है जिसका दूध पीने से इंसान मर सकता है.
सवाल - टेबल पर प्लेट में 6 केले हैं, बताओ इन्हें 7 लोगों में बिना काटे कैसे बराबर बांटेंगे?
जवाब - बनाना शेक बनाकर सभी में बराबर - बराबर बांट सकते हैं.
Quiz: एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?